uttarkhand

दून में सात स्थानों पर होगी माक ड्रिल, सायरन बजाकर होगा माक अभ्यास

देहरादून। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद भारत व पाकिस्तान के बीच बढ़े तनाव को देखते हुए देश भर में सात मई को सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल होनी है।वहीं देहरादून में सात जिलों में सिविल डिफेंस की ओर से मॉक ड्रिल की जाएगी। इनमें धारा पुलिस चौकी, ब्लाइंड स्कूल राजपूर रोड़, लक्खी बाग पुलिस स्टेशन, जिलाधिकारी परिसर क्लेक्ट्रेट देहरादून, आराघर पुलिस चौकी, एमडीडीए कालोनी निकट आइएसबीटी पर सायरन बजा कर मॉक अभ्यास किया जाएगा।

अंतरराष्ट्रीय मानचित्र में अलग पहचान

देहरादून अंतरराष्ट्रीय मानचित्र में अलग पहचान रखता है। यहां पर 100 से अधिक केंद्रीय व रक्षा संस्थान हैं। इनमें आइएमए, एफआरआइ, ओएनजीसी, डीआरडीओ के विभिन्न संस्थान, सर्वे आफ इंडिया, डील, आर्डिनेंस फैक्ट्री व द दून स्कूल, दून वेल्हम प्रतिष्ठित स्कूल हैं।इस दौरान सिविल डिफेंस की ओर से आमजन को किसी भी खतरे को देखते हुए बचाव, रक्षा संस्थानों के आसपास सतर्कता संबंधी जागरूक किया जाएगा। मंगलवार को जिलाधिकारी सविन बसंल व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने ऋषिपर्णा सभागार कलेक्टेट में सेना, अर्द्वसैनिक बल सिविल डिफेंस के वार्डन, वालिंटिसर्य एवं आइआरस सिस्टम से जुड़े अधिकारियों के साथ बैठक कर मॉक अभ्यास के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए।

सात मई की शाम 4 बजे बजेगा हूटर

जिलाधिकारी ने बताया कि गृह मंत्रालय भारत सरकार व मुख्य सचिव, उत्तराखंड शासन से प्राप्त निर्देशों के तहत नागरिक सुरक्षा के तैयारियों के सुदृढीकरण के लिए सात मई की शाम 4 बजे देहरादून के अंतर्गत सात स्थानों पर सायरन व हूटर बजा कर लोगों का सतर्क किया जाएगा।

हवाई हमले के दौरान सतर्कता बरतने एवं बचाव के लिए यह मॉक अभ्यास आयोजित किया जा रहा है। हवाई हमले के दौरान सतर्कता बरतने, नागरिकों को सुरक्षा के दृष्टिग्रस्त आयोजित किया जा रहा है। इसका उद्देश्य सिविल डिफेंस सहित आइआरएस सिस्टम को सक्रिय रखना तथा संभावित आपदा बाहरी आक्रमण के दौरान किस प्रकार सुरक्षा के उपाय किये जाने हैं, के लिए जनमानस व नागरिकों जागरूक करना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *