देहरादून। दून में एमडीडीए कालोनी पर मिसाइल हमला हुआ, जिसमें बहुमंजिला इमारत धराशायी हो गई। आइएसबीटी के पास भी बम धमाके से भगदड़ मच गई। इस दौरान कई लोग हताहत हो गए। जिन्हें मेडिकल टीम व एसडीआरएफ ने रेस्क्यू किया।हमले के दौरान इस प्रकार की स्थिति बनने और ऐसी स्थिति से निपटने के लिए देशभर के विभिन्न शहरों के साथ दून में भी मॉक ड्रिल किया गया। जिसमें हमले के दौरान सतर्कता बरतते हुए आमजन की सुरक्षा और किसी प्रकार घटना में बचाव एवं राहत कार्य का अभ्यास किया गया।
सायरन सुनकर चौंके लोग
दून में बुधवार शाम को चार बजकर 15 मिनट पर जगह-जगह सायरन और हूटर बजे और पुलिस-प्रशासन व अन्य संबंधित विभाग सड़कों पर उतर गए। लोग सायरन सुनकर चौंक गए और इधर-उधर, दौड़ने लगे। सिविल डिफेंस, पुलिस व अन्य सुरक्षा बलों ने लोगों को सतर्क करते हुए सुरक्षित स्थानों पर रहने की सलाह दी। कई स्थानों पर वाहनों को रोका गया और दुकानें भी बंद कराई गईं।साथ ही लोगों से अफरा-तफरी न मचाते हुए संयम के साथ सुरक्षित स्थानों पर पहुंचने की अपील की गई। कलक्ट्रेट परिसर में बनाए गए कंट्रोल रूम में जिलाधिकारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक समेत तमाम जिला स्तर के अधिकारी एकत्रित हो गए और शहर के विभिन्न स्थानों पर लगे कैमरों के माध्यम से गतिविधियों पर नजर रख दिशा-निर्देश जारी किए। इस दौरान वायरलेस और फोन के माध्यम से विभिन्न स्थानों पर तैनात टीम से संपर्क किया जाता रहा।
दून में धारा पुलिस चौकी, एनआइवीएच स्कूल राजपुर रोड, लक्खी बाग पुलिस स्टेशन, जिलाधिकारी कार्यालय परिसर, आराघर पुलिस चौकी, एमडीडीए कालोनी और आइएसबीटी कुल सात स्थानों पर सायरन बजाकर लोगों को सतर्क किया गया।
आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अध्यक्ष जिलाधिकारी सविन बंसल ने बताया कि गृह मंत्रालय व शासन से प्राप्त निर्देशों के अनुपालन में नागरिक सुरक्षा तैयारियों के संबंध में जनपद के सात स्थानों पर अभ्यास किया गया। इस दौरान सायरन बजाकर हवाई हमले से बचने के लिए कदम उठाने का अभ्यास किया गया, ताकि आम जनमानस सुरक्षित रहें व मानसिक रूप से ऐसी स्थिति के लिए तैयार रहें। भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में ट्रैफिक डायवर्ट भी किया गया।
रेस्क्यू टीम की रवाना, घायलों को पहुंचाया अस्पताल
मॉक ड्रिल के दौरान सूचना मिली कि एमडीडीए कालोनी में मिसाइल हमले में एक बिल्डिंग गिर धराशायी हो गई है। जिसमें 10 से 15 लोग हताहत हुए हैं। रिजर्व पुलिस लाइन से मेडिकल टीम, एसडीआरएफ व अन्य टीम मौके पर रवाना की गई। जिन्होंने प्राथमिक उपचार देकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया।
उधर, आइएसबीटी के पास बम धमाका होने की सूचना मिली, जिसके कारण क्षेत्र में भगदड़ मच गई।पुलिस लाइन से पुलिस व रेस्क्यू टीम को मौके पर भेजा गया और घायलों को उपचार मुहैया कराने के साथ ही क्षेत्र में दुकानें बंद कराकर वाहनों की आवाजाही रोक दी व लोगों को सुरक्षित स्थानों तक पहुंचाया।