विशेष

मोटर साइकिल चालक का लाइव एक्सीडेंट कैमरे में कैद

कमल जगाती, नैनीताल

उत्तराखण्ड के अल्मोड़ा में मेले के दौरान चल रहे मौत के कुएं में मोटर साइकिल चालक का लाइव एक्सीडेंट कैमेरे में कैद हो गया ।
अल्मोड़ा के सिमकनी खेल मैदान में चल रहे लालकिला फन फेयर में मौत का कुआं लोगों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ था । पहले की तरह सभी कुछ सामान्य चल रहा था । शो शुरू होने के बाद मोटर साइकिल सवार कलाकार तेज रफ्तार से स्टंट दिख रहे थे । तभी एक चालक अपना रास्ता भटककर दर्शक दीरगाह की तरफ चला गया । वीडियो में साफ दिख रहा है कि अति उत्साह में चालक रेलिंग में चाड गया । तेज रफ्तार और भार के कारण रेलिंग टूट गई और मोटर साइकिल चालक सीधे लगभग 30 फुट नीचे फर्श में जा गिरा । मगरूफ़ नाम का करतबबाज
मोटर साइकिल चालक घायल हो गया ।
जानकारी के अनुसार अल्मोड़ा के सिमकनी में इनदिनों ‘लाल किला फन फेयर’ चल रहा है, जहां मौत का कुआं भी लगा हुआ है । रुपये पकड़ने के लालच में मोटर साइकिल करतबबाज का हादसा हो गया जिसे गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया ।

Related Articles

Back to top button