उत्तरकाशी। महापंचायत के मंच पर स्थान और संबोधित करने का अवसर नहीं मिलने से नाराजगी के सुर सुनाई देने लगे हैं। स्वामी दर्शन भारती सहित हिंदू संगठनों के कुछ कार्यकर्ताओं ने प्रेस बयान व इंटरनेट मीडिया पर महापंचायत की कमियों को इंगित किया है।
साथ ही निजी हित छोड़ने का आह्वान किया गया है। अब आयोजकों के बीच मंथन चल रहा है कि अतिथियों और कार्यकर्ताओं की इस नाराजगी को किस प्रकार दूर किया जाए।
कई दिन पहले हो गई थी महापंचायत की तैयारी
उत्तरकाशी में मस्जिद हटाने की मांग को लेकर हुई महापंचायत की तैयारी कई दिन पहले हो गई थी। गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान के सहयोग से मंच भी भव्य तैयार करवाया गया था, लेकिन महापंचायत में अपेक्षित संख्या में लोगों के न पहुंचने से आयोजकों की पेशानी पर बल पड़ गए हैं।
अतिथियों के आयोजन स्थल पर पहुंचने के समय को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं। जो अतिथि शनिवार को ही उत्तरकाशी पहुंच गए थे, वह भी महापंचायत वाले दिन दोपहर डेढ़ बजे के करीब आयोजन स्थल पर पहुंचे। स्वामी दर्शन भारती भी इन्हीं अतिथियों में शामिल रहे।
महापंचायत खत्म होने के तत्काल बाद स्वामी दर्शन भारती ने मीडिया में बयान दिया कि महापंचायत से कोई बड़ा निर्णय नहीं निकल पाया तो आयोजक मंडल में शामिल दिनेश पंवार ने सोमवार सुबह आडियो संदेश जारी कर अपने निजी स्वार्थों को छोड़ने के लिए कहा।