विशेष

कैबिनेट मंत्री चन्दन राम दास ने श्री दरबार साहिब में मत्था टेक श्री महाराज जी से समसामयिक विषयों पर की चर्चा

भूपेन्द्र लक्ष्मी

परिवहन व समाज कल्याण मंत्री चन्दन राम दास ने श्री दरबार साहिब में टेका मत्था
 श्री महाराज जी से समसामयिक विषयों पर की चर्चा
 श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल को राज्य सरकार का महत्वपूर्णं सहयोगी बताया
देहरादून: उत्तराखण्ड के परिवहन व समाज कल्याण मंत्री चन्दन राम दास ने शनिवार को श्री दरबार साहिब में मत्था टेका। श्री दरबार साहिब की आभा को देखकर वह अभिभूत हो गए। उन्होंने श्री दरबार साहिब के भित्ति चित्रों को भी करीब से देखा व उनके पौराणिक महत्व के बारे में जानकारी प्राप्त की। देहरादून के इतिहास व नामकरण में श्री दरबार साहिब के महत्व को जानकर वह बेहद प्रभावित हुए। उन्होंने श्री दरबार साहिब के श्रीमहंत देवेन्द्र दास जी महाराज से शिष्टाचार भेंट की व उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। श्री महाराज जी ने कैबिनेट मंत्री चन्दन राम दास से उनके स्वास्थ्य के बारे में विस्तृत बातचीत की।

शनिवार को शाम 5 बजे कैबिनेट मंत्री चन्दन राम दास का काफिला श्री दरबार साहिब पहुंचा। श्री दरबार साहिब की परंपरा के अनुसार उनका स्वागत किया गया। शिष्टाचार भेंट के दौरान श्री महाराज जी ने उन्हें श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय, श्री गुरु राम राय इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एण्ड हेल्थ साइंसेज, श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल़ व श्री गुरु राम राय एजुकेशन मिशन की ओर से किये जा रहे समाज उपयोगी कार्यों से अगवत कराया।
परिवहन मंत्री ने चिकित्सा, स्वास्थ्य व शिक्षा के क्षेत्र में एसजीआरआर के संस्थानों की ओर से किये जा रहे उल्लेखनीय कार्यों की प्रशंसा की व श्री महाराज जी को एसजीआरआर के संस्थानों के कुशल संचालन पर बधाई दी। उन्होंने श्री महाराज जी से समसामयिक विषयों पर चर्चा की व उनका मागदर्शन व सहयोग भी मांगा।
कैबिनेट मंत्री ने विशेष रूप से उल्लेख करते हुए श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल को सरकार का महत्वपूर्णं सहयोगी बताया।
श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल में आयुष्मान योजना के सफल संचालन के लिए उन्होंने श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के चेयरमैन श्रीमहंत देवेन्द्र दास जी महाराज को हार्दिक शुभकामनाएं दीं।

Related Articles

Back to top button