एक्सक्लूसिव

कोरोना महासंकट के समय लोकप्रिय कलाकार दून निवासी राघव जुयाल ने दून पुलिस को ऑक्सीजन कंस्ट्रेटर मशीनें उपलब्ध करवाई।

भूपेन्द्र कुमार लक्ष्मी 

कोरोना काल के इस महासंकट के समय फ़िल्म एवं टीवी इंडस्ट्री के लोकप्रिय कलाकार डांसर देहरादून निवासी राघव जुयाल ने पुलिस द्वारा पूर्ण सत्यनिष्ठा व सेवाभाव से अपनी जान की परवाह ना करते हुए प्रत्येक जरूरतमंद की मदद करने ओर पुलिस द्वारा किये जा रहे कार्यो से प्रभावित होकर देहरादून पुलिस को ऑक्सीजन कंस्ट्रेटर मशीनें उपलब्ध करवाई गई।


फ़िल्म टीवी इंडस्ट्री के मशहूर कलाकार राघव जुयाल ने क्षेत्राधिकारी नगर से संपर्क स्थापित कर देहरादून पुलिस के लिए खालसा ग्रुप के माध्यम से तीन ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर मशीने उपलब्ध कराई गई है, व जल्द ही पुलिसकर्मियों हेतु और भी ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीनें उपलब्ध कराने की बात कही गई।
राघव जुयाल द्वारा पुलिसकर्मीयो के लिए दी गई ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीनों के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून ने उनका आभार व्यक्त किया तथा साथ ही अन्य लोगों से भी विपदा की इस घड़ी में आगे आते हुए जरूरतमंद लोगों की सहायता करने का अनुरोध किया गया।
ऑक्सीजन कंसंट्रेटर एक पोर्टेबल मशीन है, जो बिजली की मदद से चलती है, यह बीमार व्यक्तियों के लिए हवा से ऑक्सीजन बना सकती है। कोरोना संक्रमित होने पर ऑक्सीजन का स्तर कम होने पर कर्मचारी या उनके परिवार के सदस्य ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन का लाभ उठा सकेंगे।

Related Articles

Back to top button