uttarkhand

कोटाबाग के सहायक खंड विकास अधिकारी ने तेज रफ्तार कार से तीन किशोरियों को रौंदा

कोटाबाग के सहायक खंड विकास अधिकारी (एबीडीओ) ने तेज रफ्तार कार से तीन किशोरियों को रौंद दिया, इनमें एक की मौत हो गई जबकि दो घायल हैं। किशोरियां मेले से पैदल घर लौट रहीं थीं। पुलिस के मुताबिक चालक नशे में धुत था।

हादसे में जान गंवाने वाली माही (14) कोटाबाग क्षेत्र के गांव नाथूनगर निवासी आनंद सिंह की बेटी थी। वह अपनी बड़ी बहन कनक (17) और गांव में रहने वाली अपनी सहेली ममता (15) पुत्री जितेंद्र सिंह के साथ कोटाबाग क्षेत्र में लगे उत्तरायणी मेले से पैदल लौट रही थी।

हादसे के बाद दौड़ाई कार, पहाड़ी से टकराकर रुकी
हादसे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तो पता चला कि दुर्घटना को अंजाम देकर चालक तेजी से कार भगा ले गया, लेकिन एक किमी आगे गुरड़ी नाले के पास कार पहाड़ी (भीड़े) से टकरा गई। पुलिस वहां गई तो बात सही निकली। पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया। उसके बाद दुर्घटनाग्रस्त कार क्रेन के जरिये मौके से हटवाई और कब्जे में ले ली।