uttarkhand

Kainchi Dham भवाली में दो दिनों से भीषण जाम की समस्या मुख्य बाजार से लेकर भीमताल रोड नैनीताल रोड रानीखेत रोड रामगढ़ रोड पर कई किमी तक वाहनों का लंबा जाम

भवाली। नगर में दो दिनों से भीषण जाम की समस्या बनी हुई है। मुख्य बाजार से लेकर भीमताल रोड, नैनीताल रोड, रानीखेत रोड, रामगढ़ रोड पर कई किमी तक वाहनों का लंबा जाम लगा हुआ। जाम के कारण स्थानीय लोगों को काफी समस्या का सामना करना पड़ा। जाम से परेशान लोग शोशल मीडिया में जाम की फोटो डाल प्रशासन व लोनिवि की लापरवाही पर रोष व्यक्त कर रहे हैं।

जाम की समस्या अब आम

वीकेंड पर भवाली में अब जाम की समस्या आम हो गई है। क्योंकि कैंची धाम में आने वाले भक्त निरंतर बढ़ रहे हैं। जिससे भवाली बाजार की संकरी सड़कें व कम चौड़े चौराहे वाहनों की आवाजाही का दबाव सहन नहीं कर पा रहे है। जिस कारण भवाली बाजार समेत नगर की सभी सड़कों पर भीषण जाम की स्थिति उतपन्न हो रही है। जिस कारण अब आम आदमी व व्यापारी त्रस्त हो चुका है। 

शनिवार को होली के कारण बाजार बंद होने के चलते लोग रविवार को खरीददारी के लिए बाजार को निकले। लेकिन लोगों को 10 मिनट के सफर में 1 से 2 घंटे तक लग गए। क्योंकि सुबह 8 बजे से ही खुटानी से भवाली-कैंची तक वाहनों की लंबी कतारें लग गईं।

20 किमी की दूरी तय करने में लगे छह घंटे

गरमपानी : अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर कैंची क्षेत्र में रविवार को जाम ने विकट स्थिति उत्पन्न कर दी। लोगों को भवाली से खैरना तक बीस किलोमीटर की दूरी तय करने में छह घंटे का समय लग गया।पर्यटक टैक्सी वाहन के लिए भटकते दिखे

वहीं जाम के कारण कई पर्यटक हल्द्वानी जाने के लिए टैक्सी वाहन के लिए भटकते दिखे। जाम से परेशान लोगो ने शोशल मीडिया पर फोटो अपलोड कर प्रशासन व लोनिवि की लापरवाही पर आक्रोश व्यक्त किया। क्योंकि न तो अबतक बाईपास का कार्य पूरा हो पाया है और न ही सेनिटोरियम से अल्मोड़ा रोड को जोड़ने वाले पुल का। कार्यों की धीमी गति से लोगो मे खासा आक्रोश है।

लोनिवि के जेई कमल पाठक ने बताया कि नैनीनीबैंड से सेनिटोरियम बाईपास पर सोइलिंग व दीवारों का कार्य चल रहा है। विभाग जल्द से जल्द उसे तैयार करने के प्रयास कर रहा है। वहीं पुल की धीमी गति पर उन्होंने एक्शन दीपक कुमार से जानकारी लेने को कहा। लेकिन कई बार फोन करने के बावजूद भी एक्शन द्वारा फोन नहीं उठाया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *