national

जेपी नड्डा ने जयपुर में घोषणा पत्र जारी किया

 जयपुर। राजस्थान में चुनावी घमासान के बीच भाजपा ने आज अपना घोषणा पत्र जारी किया। याद रहे कि भाजपा घोषणा पत्र को संकल्प पत्र कहती है।  घोषणा पत्र जारी करते हुए उन्होंने कहा कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि बाकी पार्टयों को लिए ये महज एक औपचारिकता है, लेकिन भाजपा इन वादों को पूरा करने के लिए कटिबद्ध है। उन्होंने आगे कहा कि केंद्र ने राजस्थान की मदद करने की पूरी कोशिश की।

राजस्थान में घोटाले वाली सरकार चल रही: जेपी नड्डा

जेपी नड्डा ने आगे कहा, कांग्रेस भ्रष्टाचार में नंबर-1 पार्टी है। अशोक गहलोत सरकार के लिए जल जीवन मिशन, जेब भरो मिशन बन गया। राजस्थान में घोटाले वाली सरकार चल रही है।

बता दें कि भाजपा का संकल्प पत्र किसान, महिलाओं और छात्रों के इर्द-गिर्द रहेगा। भाजपा अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा आज जनता के बीच मेनिफेस्टो जारी करेंगे। बीजेपी का घोषणा पत्र कांग्रेस के संकल्प पत्र के जवाब के रूप में भी देखा जा रहा है।

राजस्थान में जीत के लिए बीजेपी का ये है मास्टर प्लान

बताया जा रहा है कि राजस्थान में भाजपा जनता की बुनियादी जरूरतों को पूरा करने के साथ-साथ प्रदेश की महिलाओं व छात्रों की सुविधाओं का खासा ध्यान रखेगी। लाडली बहनों को घर, प्रत्येक माह आर्थिक सहायता, गरीब परिवार के छात्रों को 12वीं कक्षा तक फ्री शिक्षा और सरकारी स्कूलों में मिड-डे-मील के साथ पौष्टिक आहार देने सहित छात्राओं को पीजी तक की पढ़ाई मुफ्त देने और प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना एवं लाडली बहन योजना के परिवारों को 450 रुपये में गैस सिलेंडर देने का वादा करेगी।

भाजपा किसानों को गेहूं और धान खरीदने की गारंटी भी देगी। प्रधानमंत्री किसान समृद्धि केंद्र स्थापित करने की बात भी संकल्प पत्र में कही जाएगी। सूत्रों के अनुसार, केंद्रीय विधि मंत्री अर्जुन राम मेघवाल की अध्यक्षता में बनी भाजपा की संकल्प पत्र बनाने वाली समिति ने अपना काम दो दिन पहले पूरा किया था।

हफ्ते भर चलेगा भाजपा का चुनाव प्रचार अभियान

बीजेपी 15 से लेकर 22 नवंबर तक आक्रामक तरीके चुनाव प्रचार अभियान चलाएगी। इसके तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 नवंबर को बाड़मेर जिले के बायतु में जनसभा की। अब 18 नवंबर को भरतपुर और नागौर व 20 नवंबर को पाली में जनसभा को संबोधित करने के साथ ही 22 नवंबर को जयपुर में करीब नौ किलोमीटर लंबा रोड शो आयोजित किया जाएगा।