एक्सक्लूसिव

आम जनता जुआ खेले तो जेल पुलिस वाले जुआ खेले तो लाइन हाजिर

उत्तराखंड:दिनांक 23/01/2024 को ड्यूटी निभाने के बजाय पुलिस चौकी के अंदर ताश खेलने पर एसएसपी हल्द्वानी द्वारा इंचार्ज समेत पूरी लामाचौड़ चौकी को लाइन हाजिर कर दिया, जबकि एसएसपी द्वारा इसमें कानूनी कार्यवाही भी करनी चाहिए थी जैसे की जनता द्वारा इस तरह का गैरकानूनी कार्य करने पर उनके विरुद्ध कार्यवाही की जाती है।

लाइन हाजिर नहीं है कोई सजा मात्र पुलिस लाइन भेज के हो जाती है इतिश्री

हल्द्वानी एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा द्धारा लामाचौड़ चौकी में ताश खेलने पर चौकी इंचार्ज समेत पूरी पुलिस चौकी को लाइन हाजिर कर दिया गया। 

एसपी सिटी हरबंस सिंह के औचक निरीक्षण के दौरान सड़क पर कोई भी पुलिसकर्मी ड्यूटी करता हुआ नजर नहीं आया एसपी सिटी हरबंस सिंह जब पुलिस चौकी के अंदर गए तो देखा कि सभी पुलिसकर्मी (चौकी इंचार्ज हेड कांस्टेबल व तीन कांस्टेबल) अपनी ड्यूटी निभाने के बजाय पुलिस चौकी के अंदर ताश खेल रहे थे। जिसपर एसपी सिटी द्वारा देर रात ही घटनाक्रम से एसएसपी को अवगत करा दिया था एसएसपी द्वारा लापरवाही व अनुशासनहीनता के आरोप में चौकी इंचार्ज सुनील गोस्वामी, हेड कांस्टेबल भूपेंद्र सिंह, कांस्टेबल शंकर सिंह, धीरज सुगड़ा व चालक सोबन सिंह को लाइन हाजिर कर दिया गया।

इस मामलें में इस संवाददाता द्धारा मानवाधिकार आयोग उत्तराखंड में जनहित याचिका दायर कर निवेदन किया गया कि ड्यूटी निभाने के बजाय पुलिस चौकी के अंदर ताश खेलने पर एसएसपी हल्द्वानी द्वारा चौकी इंचार्ज समेत पूरी लामाचौड़ चौकी को लाइन हाजिर कर दिया, जबकि एसएसपी द्वारा इसमें कानूनी कार्यवाही भी करनी चाहिए थी जैसे की जनता द्वारा इस तरह का गैरकानूनी कार्य करने पर उनके विरुद्ध कार्यवाही की जाती है, जनहित राज्यहित में रिपोर्ट तलब कर कार्यवाही करने की कृपा करें।

आयोग द्वारा याचिका पर सुनवाई करते हुए आदेश जारी किए गए कि,शिकायतकर्ता भूपेन्द्र कुमार लक्ष्मी आश्रित स्वतंन्त्रता संग्राम सेनानी एक्पोजर आपदा राहत घोटाला उत्तराखंड, निवासी, जिला देहरादून ने ड्यूटी निभाने के बजाय लामाचौड़ चौकी में ताश खेलने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, नैनीताल द्वारा चौकी इंचार्ज समेत पूरी पुलिस चौकी को लाइन हाजिर कर देने परन्तु उनके खिलाफ कोई कानूनी कार्यवाही न करने, तथा सम्बन्धित स्टॉफ के विरुद्ध कार्यवाही कराये जाने के सम्बन्ध में शिकायती पत्र प्रेषित किया है।

शिकायती पत्र की प्रति वरिष्ठ पुलिस नैनीताल, को भेज दी जाये कि वे इस संबंध में अपनी आख्या आगामी दिनांक तक प्रस्तुत करेगें।

पत्रावली 22.05.2024 को प्रस्तुत हो।

Related Articles

Back to top button