uttarkhand

उत्तराखंड में खानपुर से पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन और विधायक उमेश कुमार को पुलिस ने किया गिरफ्तार, आज कोर्ट में होंगे पेश

उत्तराखंड में खानपुर से पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन और विधायक उमेश कुमार को पुलिस ने रविवार गिरफ्तार कर लिया था। साथ ही दोनों के खिलाफ और उनके समर्थकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया था। रुड़की में देर रात तक पुलिस अधिकारी डेरा डाले हुए थे। वहीं, दोनों के समर्थकों में गिरफ्तारी को लेकर तनाव बना हुआ है।

बता दें कि रविवार को पूर्व विधायक चैंपियन की ओर से विधायक उमेश के कैंप कार्यालय पर गोली चलाने के बाद माहौल गर्मा गया था। इसके बाद विधायक उमेश कुमार चैंपियन के कार्यालय पर हाथ में पिस्टल ले जाते हुए दिखाए दिए थे। पुलिस ने किसी तरह उन्हें रोका था। इस मामले में दोनों के समर्थकों में टकराव की स्थिति बन गई थी। जिसके बाद दोनों के कैंप कार्यालय पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया था। इस बीच पुलिस चैंपियन को गिरफ्तार करते हुए देहरादून के नेहरू कालोनी थाने में ले गई। 

उसके बाद देर रात पुलिस चैंपियन और उनके समर्थकों को लेकर रुड़की पहुंची थी। इस मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया था। साथ ही विधायक उमेश कुमार और उनके समर्थकों को हिरासत में ले लिया था। देर रात तक पुलिस अधिकारी रुड़की में ही डेरा डाले रहे थे। वहीं पुलिस पूर्व विधायक चैंपियन और विधायक उमेश कुमार समेत उनके समर्थकों को कोर्ट में पेश करने की तैयारी कर रही है। इसे देखते हुए कोर्ट के आसपास भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।

एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल ने बताया कि सोमवार की दोपहर पूर्व विधायक और विधायक और उनके समर्थकों को कड़ी सुरक्षा के बीच कोर्ट में पेश किया जाएगा। कोर्ट के आसपास पुलिस तैनात की गई है। इसके अलावा दोनों के समर्थकों पर भी पैनी नजर रखी जा रही है।

Related Articles

Back to top button