उत्तराखंड को नया मुख्य सचिव मिल गया है। 1992 बैच के आईएएस अधिकारी आनंद बर्द्धन को राज्य का नया मुख्य सचिव नियुक्त किया गया है। वर्तमान में वह उत्तराखंड कैडर के सबसे वरिष्ठ अधिकारी हैं और राज्य में अपर मुख्य सचिव (एसीएस) के पद पर कार्यरत हैं। बर्द्धन ने अपने करियर में कई महत्वपूर्ण विभागों में जिम्मेदारियां संभाली हैं।
आईएएस अधिकारी आनंद बर्द्धन उत्तराखंड के नए मुख्य सचिव होंगे। शुक्रवार को उत्तराखंउ शासन द्वारा इसके आदेश जारी कर दिए गए। आनंद बर्द्धन ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से भेंट की।
बता दें कि 1992 बैच के आईएएस अधिकारी आनंद बर्द्धन वर्तमान में उत्तराखंड कैडर के सबसे सीनियर अधिकारी हैं। वे शासन में अपर मुख्य सचिव (एसीएस) के पद पर कार्यरत हैं और राज्य में इस स्तर के एकमात्र अधिकारी हैं। बर्द्धन ने अपने करियर में कई महत्वपूर्ण विभागों में जिम्मेदारियां संभाली हैं।
देहरादून: सचिवालय में कार्मिकों के लिए जगह की कमी को देखते हुए सचिवालय परिसर में छह मंजिला भवन बनाया जाएगा। शासन ने इस भवन को बनाने के लिए 59.34 करोड़ रुपये की स्वीकृति प्रदान की है। राज्य संपत्ति विभाग को पांच करोड़ रुपये की पहली किस्त जारी कर दी गई है।
सचिवालय संघ ने इसके लिए शासन का आभार प्रकट किया है। संघ के अध्यक्ष सुनील लखेड़ा व महासचिव राकेश जोशी ने कहा कि कार्मिकों के हित को देखते हुए लंबे समय से यह मांग की जा रही थी। इस भवन का निर्माण होने से सचिवालय में अनुभागों व कार्यालयों के स्थान की कमी दूर हो जाएगी।