एक्सक्लूसिव

मानवाधिकार आयोग ने देहरादून के दिल घंटाघर से राजपुर रोड मुख्य मार्ग में गड्डो ओर पैच वाली सड़को पर नोटिस जारी कर मांगा जवाब

भूपेन्द्र कुमार लक्ष्मी 

टाईम्स आॅफ इंडिया के समाचार“Is this how city’s premier Rajpur Rd is maintained? From Clock Tower to Rajpur, Road has many patholes, patches” का मानवाधिकार आयोग द्वारा स्वतः संज्ञान लिया गया था। अधीक्षण अभियन्ता, नवम् वृत्त लोक निर्माण विभाग, देहरादून, द्वारा आख्या दाखिल करने हेतु अधिशासी अभियन्ता, लोक निर्माण विभाग, देहरादून, को लिखा गया था, परंतु आयोग के समक्ष विभाग की ओर से न तो किसी उपस्थित पर और न ही उनके द्वारा आख्या भेजने पर बहुत ही तल्ख टिप्पणी की गई कि यह बहुत ही खेदजनक है।


साथ ही समाचार पत्र की प्रति मुख्य अभियन्ता, लोक निर्माण विभाग, देहरादून को भेज निर्देशित किया गया कि वह इस प्रकरण के सम्बन्ध में अपने स्तर से आख्या दाखिल कराना सुनिष्चित करे। तथा वाद में सुनवाई की अगली तिथि दिनांक 02 नवम्बर नियत की गई ।
मुस्ताक आलम, अतिरिक्त सहायक अभियन्ता, प्रान्तीय खण्ड लो0नि0वि0 देहरादून आयोग में उपस्थित हुए तथा उनके द्वारा अवगत कराया गया कि लोक निर्माण विभाग द्वारा पैच मरम्मत का कार्य विभागीय ठेकेदार के माध्यम से कराया जा रहा है। उक्त मार्गों पर स्मार्ट रोड से संबघित आख्या देहरादून स्मार्ट सिटी लि0 कार्यालय, 777 सात्विक टावर, कौलागढ रोड राजेन्द्र नगर देहरादून से प्राप्त की जा सकती है। आयोग द्वारा आख्या की प्रति एवं समाचार पत्र में प्रकाषित समाचार की प्रति उक्त विभाग को भेजते हुए सुनवाई की तिथि दिनांक 16.12.2020 नियत कर आख्या प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया गया ।


नियत तिथि पर मुस्ताक आलमनअतिरिक्त सहायक अभियन्ता, लो0नि0वि0 आयोग के समक्ष उपस्थित तथा इनके द्वारा अधिषासी अभियन्ता, प्रान्तीय खण्ड, लो0नि0वि0, देहरादून की आख्या प्रस्तुत की गयी कि घण्टाघर से राजपुर के मध्य 1.80 किमी0 में देहरादून स्मार्ट सिटी लि0 द्वारा स्मार्ट रोड़ से सम्बन्धित विभिन्न कार्य यथा सीवर, डक्ट, ड्रेन इत्यादि किये जा रहे है। इस कारण मार्ग में पोट होलस व पैच बन गये है।स्मार्ट सिटी द्वारा केवल उन भागों में पोट होल्स को सी0सी0 के द्वारा भरा गया जिसमें उनके द्वारा खुदाई की गयी थी। शेष भाग में लो0नि0वि0 द्वारा बिटुमिन के प्रयोग से पैच का कार्य करवा दिया गया हे। मार्गो पर लगातार विभिन्न प्रयोजनों हेतु सभी रेखीय विभागों एवं निजी व्यक्तियों द्वारा रोड़ कंटिंग किये जानेके फलस्वरूप पैच व पोट होलस का बनना स्वाभाविक है। लो0नि0वि0 द्वारा पैंच मरम्मत का कार्य विभागयी गैंग एवं ठेकेदार के माध्यम से लगातार करवाये जा रहे हैं। वर्तमान में प्रष्नग्त मार्ग सुरक्षित यातयात हेतु सुगम है। इसके अतिरिक्त देहरादून स्मार्ट सिटी लि0 द्वारा दिलाराम चैक से घण्टाधर, ई0सी0 रोड़ प्रिस चैक से आराघर, घण्टाघर से किषन नगर चैक, पलटन बाजार मार्ग, यूकेलिप्टिस मार्ग, परेड ग्राउण्ड के चारों ओर का मार्ग में स्मार्ट रोड़ से सम्बन्धित कार्य सम्पादित किये जा रहे है।
मानवाधिकार आयोग उत्तराखंड द्वारा अधिषासी अभियन्ता, प्रान्तीय खण्ड, लो0नि0वि0, देहरादून को निर्देशित किया गया कि आगामी सुनवाई की तिथि से पूर्व कार्य की अद्यतन स्थिति से आयोग को अवगत करायेंगें ओर सुनवाई की अगली दिनांक 26 अप्रैल 2021 नियत की गई ।