uttarkhand

उत्‍तराखंड में भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त, मौसम विभाग ने फ‍िर जारी की चेतावनी

 देहरादून समेत उत्तराखंड के ज्यादातर क्षेत्रों में भारी बारिश के दौर आफत बन गए हैं। नदी-नाले उफान पर आने और पहाड़ी क्षेत्रों में भूस्खलन से जनजीवन प्रभावित है।

दिनभर में देहरादून और मसूरी क्षेत्र में 130 मिमी से अधिक वर्षा दर्ज की गई। जिससे जगह-जगह काफी नुकसान की भी सूचना है। इसके साथ ही पहाड़ी जिलों में भी रुक-रुककर तीव्र वर्षा के दौर हो रहे हैं।

मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, शुक्रवार को देहरादून, पिथौरागढ़ और बागेश्वर समेत आसपास के क्षेत्रों में कहीं-कहीं भारी वर्षा को लेकर चेतावनी जारी की गई है। इसके अलावा अन्य जिलों में भी गरज-चमक के साथ तीव्र वर्षा, आकाशीय बिजली चमकने की आशंका है।

सीएम धामी ने किया आपदा प्रभावित इलाकों का दौरा

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को रायपुर क्षेत्र के किरसाली चौक, आइटी पार्क, ननूरखेड़ा, आमवाला, तपोवन और शांति विहार का दौरा किया। उन्होंने स्थानीय लोगों से संवाद कर उनकी समस्याएं सुनीं और जिला प्रशासन को तत्काल राहत पहुंचाने के निर्देश दिए।

सीएम ने जलभराव वाले क्षेत्रों में ड्रेनेज सुधारने, चेतावनी बोर्ड लगाने और रिस्पांस टाइम कम करने के लिए सभी विभागों को अलर्ट रहने को कहा। इस अवसर पर राज्यसभा सदस्य नरेश बंसल, विधायक उमेश शर्मा काऊ, आपदा प्रबंधन सलाहकार समिति के उपाध्यक्ष विनय रूहेला, पार्षद अभिषेक पंत आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button