भूपेन्द्र कुमार लक्ष्मी
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार सेंथिल अबुदई कृष्णाराज एस. ने लापरवाही पर सीपीयू प्रभारी दो दरोगा सहित 12 पुलिसकर्मी सस्पेंड कर दिए।
हरिद्वार में कुंभ के मद्देनजर लोगों की भीड़ उमड़ रही है, परंतु पुलिस के कुछ इंस्पेक्टर दरोगा सिपाही अपनी लापरवाही से बाज नहीं आ रहे हैं।
समस्त प्रकरण इस प्रकार है कि मंगलवार रात हरिद्वार के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सेंथिल अबुदई कृष्णाराज एस. निरीक्षण के लिए रानीपुर मोड़ पहुंचे उनके द्वारा मौके पर देखा गया कि बुरी तरह जाम लगने के कारण अव्यवस्था फैली हुई है। परंतु मौके पर यातायात पुलिस के सिपाही अनुपस्थित थे। इस पर एसएसपी द्वारा मौके से ही सिटी पेट्रोल यूनिट को फोन मिलाया और तत्काल आने हेतु कहा गया परंतु लापरवाही तो देखिए एसएसपी के फोन करने के बावजूद काफी विलम्ब के बाद सीपीयू मौके पर पहुंची। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा इस घोर लापरवाही पर हरिद्वार सीपीयू के प्रभारी रतनमणि सेमवाल, दरोगा सोहन लाल जोशी और धर्मवीर के साथ ही हेड कांस्टेबल यातायात सुनील कुमार, सीपीयू कांस्टेबल अशोक कुमार, विनोद चौहान, पंकज रावत, प्रशांत मिश्रा, मुकेश पंवार, अमित कुमार, अंकित थपलियाल और ट्रैफिक पुलिसकर्मी शेर सिंह को सस्पेंड कर दिया गया।