भूपेन्द्र कुमार लक्ष्मी
एसएसपी हरिद्वार सेंथिल अबुदई के दिशा-निर्देशन एवं एसपी देहात प्रमेन्द्र डोभाल के प्रभावशाली पर्यवेक्षण व सीओ लक्सर विवेक कुमार के कुशल निर्देशन तथा कोतवाल लक्सर प्रदीप चौहान के सजग नेतृत्व में कोतवाली लक्सर की पुलिस टीम द्वारा बेहतरीन सफलता हासिल करते हुए नकली नोट व नकली नोट को बनाने की डिवाइस के साथ दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है।
कोतवाली लक्सर की पुलिस टीम को दो लड़कों के नकली नोटों के डीलिंग करने की सूचना पर छापेमारी कर दो लोग दादूपुर रानीपुर निवासी शोएब व मुस्तफाबाद पथरी निवासी अफजाल को हजारों रूपयों के नकली नोटों के साथ गिरफ्तार किया गया।
तत्पश्चात पूछताछ में अभियुक्त शोएब ने बताया कि वह लाॅकडाउन से पहले मुबंई के बांद्रा इलाके में स्थित एक रेस्टोरेंट मे वेटर की नौकरी करता था उसी दौरान वहां मुजफ्फनगर निवासी शारिक भी पीओपी का काम करने आया था, एक ही क्षेत्र के निवासी होने के कारण दोनों में अच्छी दोस्ती हो गयी, मुलाकात में मौहम्मद शारिक ने बताया कि वह नकली नोट बनाना जानता है पर लाॅकडाऊन होने व नौकरी न मिलने के कारण वह दोनो मुबई से वापस गये और पुनः दोनो लोगों ने नकली नोट छाप कर चलाने का प्लान बनाया।
इसी योजना के तहत अभियुक्त शोएब उपरोक्त के द्वारा शारिक को ग्राम सलेमपुर दादूपुर रानीपुर में कमरा किराये पर दिलाया। जंहा पर शोएब व शारिक के द्वारा प्रिन्टर, स्कैनर, इंक व अन्य जरूरी सामग्री लाकर नकली नोट छापने का काम करने लगे तथा इस काम मे अफजाल को भी साथ ले लिया जो कस्टमर ढूंढने का काम करता था।
अभियुक्तों के द्वारा आधे असली नोट के बदले दोगुने नकली नोट देते थे। इसमे इन लोगों को काफी फायदा होने लगा।
पुलिस टीम द्वारा छापेमारी के दौरान अभियुक्त शोएब के बताये ग्राम सलेमपुर स्थित किराये के कमरे से नकली करेंसी बनाने मे उपयुक्त उपकरण प्रिन्टर, स्कैनर, स्याही, कटर, टेप व 100 रुपये व 200 रुपये के आधे छपे नकली नोट, नकली नोट बनाने वाले कागज आदि बरामद हुये तथा किराये वाले कमरे से मौ0 शारिक मौके से फरार हो गया। जिसकी तलाश जारी है।
पूछताछ में अभियुक्त गणों द्वारा बताया गया कि वह ₹100 व ₹200 के नकली नोट इसलिये छापते थे कि ये बाजार मे आसानी से चल जाते हैं जबकि बडे नोट लोग ध्यान से चैक करके लेते हैं।
अभियुक्त मौ0 शारिक मुज्जफरनगर व रुड़की से नकली नोट छापने के सम्बन्ध मे पूर्व में भी जेल जाने की जानकारी प्राप्त हुई है। अभियुक्तगणों के अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।
कोतवाली लक्सर पुलिस द्वारा जिस सूझबूझ व चतुराई से इन शातिर अपराधियों को पकडा गया, उसकी न सिर्फ क्षेत्रवासियों बल्कि मीडिया द्वारा भी भूरि – भूरि प्रशंसा की गई।
पुलिस टीम में कोतवाल कोतवाली लक्सर प्रदीप चौहान,एसएसआई कोत0 लक्सर नितेश शर्मा,इंचार्ज पुलिस चौकी सुल्तानपुर धर्मेन्द्र राठी, सब इंस्पेक्टर यशबीर सिह, कां0 300 संजय, कां0 219 अव्वल, कां0 1586 सतेन्द्र,कां0 149 सुनील, कां0 564 बलबीर, कां0 530 शहजाद अली, कां0 1189 दिनेश कुमार तथा कां0 1103 मनोज मलिक।