एक्सक्लूसिव

देहरादून आराघर अँग्रेजी ठेके की मालिक ठेकेदार मीरा डसीला को आबकारी विभाग ने ओवर रेटिंग पर भेजे 2 नोटिस

भूपेन्द्र कुमार लक्ष्मी 

संपूर्ण मामला इस प्रकार है कि देहरादून के आराघर क्षेत्र में स्थित अंग्रेजी शराब की दुकान की धोखाधड़ी से एटीएम से रेट से ज़्यादा पैसे वसूल कर ओवर रेटिंग की 8 शिकायतें पुलिस विभाग को आबकारी विभाग को तथा अन्य स्थानों पर की गई थी जिनमें से 6 शिकायतें मालिक ठेकेदार जगत सिंह वल्दिया के विरुद्ध तथा दो शिकायतें मालिक ठेकेदार मीरा डसीला के विरुद्ध की गई थी।


उप आबकारी आयुक्त देहरादून परिक्षेत्र प्रदीप कुमार द्वारा ओवर रेटिंग की 2 शिकायतों के संबंध में देहरादून आराघर अंग्रेजी शराब की दुकान की मालिक ठेकेदार मीरा दसीला को नोटिस भेजे गए कि ओवर रेटिंग की शिकायत पर आपको आबकारी कार्यालय में उपस्थित होकर अपना लिखित अथवा मौखिक पक्ष प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए थे परंतु आप अथवा अधिकृत प्रतिनिधि उक्त निर्धारित तिथि में उपस्थित नहीं हुए तथा ना ही आप द्वारा उपस्थित ना होने संबंधी कोई लिखित उत्तर कार्यालय को उपलब्ध कराया है। परंतु पुनः विदेशी मदिरा दुकान एफ.एल.-5डी, आराघर की शिकायतकर्ता भूपेन्द्र कुमार लक्ष्मी द्वारा शिकायत की गई है कि आपके द्वारा एटीएम के माध्यम से ओवर रेटिंग की गई है।
अतः आपको पुनः निर्देशित किया जाता है कि उपरोक्त दोनों शिकायतों की जांच के संबंध में आप स्वयं/अधिकृत प्रतिनिधि कार्यालय में उपस्थित होकर अपना लिखित अथवा मौखिक पक्ष प्रस्तुत करें।
सवाल यह है कि आखिर कब रुकेगी यह ओवर रेटिंग यह ठेके वाले तो एटीएम के माध्यम से भी ओवर रेट करने से नहीं चूक रहे हैं और देहरादून के इस एक ही अंग्रेजी शराब के ठेके की एक शिकायतकर्ता की 8-8 एटीएम के माध्यम से धोखाधड़ी कर अधिक धन वसूलने की शिकायतें बाकी पूरे देहरादून का तो क्या उत्तराखंड का क्या हाल होगा।
विभाग कोई सा भी हो किसी के द्वारा कोई कार्यवाही नहीं लगता हैं सब नतमस्तक हैं इनके आगे पता नही कौन सी घुट्टी पिलाते हैं ये सबको जबकि सब मामलों में एटीएम के माध्यम से अधिक धन वसूल धोखाधड़ी करने के स्पष्ट प्रमाण है।