ब्रेकिंग

हरिद्वार पुलिस ने प्रतिबंधित 60,000 टेबलेट अल्प्राजोलम ओर दो हजार इंजेक्शन pentazocine के साथ 3 को कार के साथ धर दबोचा

भूपेन्द्र लक्ष्मी

*हरिद्वार पुलिस ने भारी मात्रा में प्रतिबंधित साठ हजार टेबलेट अल्प्राजोलम ओर दो हजार इंजेक्शन pentazocine के साथ 3 व्यकितयों को मय स्वीफ्ट डिजायर कार के साथ धर दबोचा*

*कलियर थाने में प्रभावी धाराओं में अभियोग किया गया पंजीकृत*

*अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास की की जा रही है जानकारी*
*गिरफ्तार अभियुक्त*

1. सतीश पुत्र बारू निवासी जी पाऊं थाना चरथावल जनपद मुजफ्फरनगर
2. आकाश पुत्र ज्ञानचंद निवासी बर्फ फैक्ट्री के पास इंदिरा कॉलोनी थाना सदर बाजार जनपद मुजफ्फरनगरl
3. अमित चंदेल पुत्र ज्ञानचंद निवासी बर्फ फैक्ट्री के पास इंदिरा कॉलोनी थाना सदर बाजार जनपद मुजफ्फरनगरl

बरामदगी

1.60000 टेबलेट अल्प्राजोलम
2. 2000 इंजेक्शन pentazocine
3. एक बिना नंबर की स्विफ्ट डिजायर कार

Related Articles

Back to top button