uttarkhand

विश्वविद्यालय के छात्रों के लिए अच्छी खबर,दो साल से अधिक गैप होने पर भी स्नातक को मिलेगी डिग्री

श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय के छात्रों के लिए अच्छी खबर है। अब वे प्रथम वर्ष के बाद दो साल से अधिक का गैप होने पर भी स्नातक की डिग्री प्राप्त कर सकते हैं। विश्वविद्यालय ने प्रवेश नियमों में संशोधन किया है जिससे छात्र 6 साल के भीतर अपनी डिग्री पूरी कर सकेंगे। नीचे पढ़ें पूरी खबर विस्‍तार से।

श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय से स्नातक करने वाले विद्यार्थी यदि प्रथम वर्ष पास करने के बाद अगले दो वर्ष से अधिक समय तक किन्हीं कारणों से पढ़ाई जारी नहीं रख पाते हैं तो वह पांचवें और छठवें वर्ष में स्नातक द्वितीय और तृतीय वर्ष की पढ़ाई पूरी कर सकते हैं।
छात्र को स्नातक के तीन वर्षीय डिग्री कोर्स छह वर्षों में पूरा करना होगा। यह बदलाव विवि की गठित समिति की संस्तुति के बाद किया गया।
विवि के कुलसचिव दिनेश चंद्रा ने बताया कि विवि की ओर से गठित समिति की ओर से संस्तुति और कुलपति प्रो. एनके जोशी के अनुमोदन के बाद विवि की प्रवेश निर्देशिका में प्रवेश संख्या 35 में दी गई व्यवस्था में आंशिक संशोधन किया गया है।
स्नातक के छात्रों को पढ़ाई के दौरान दो वर्ष से अधिक के गैप की बाध्यता को व्यापक छात्रहित में समाप्त कर दिया गया है, लेकिन प्रतिबंध यह रहेगा कि स्नातक की उपाधि छह वर्ष के भीतर पूरी करनी होगी।

विवि ने पहले स्नातक के रेगुलर डिग्री कोर्स में दो वर्ष से अधिक के गैप को समाप्त कर दिया था। यानी किसी छात्र ने प्रथम वर्ष की पढ़ाई करने के बाद लगातार दो वर्ष अनुपस्थित रहने के बाद चौथे वर्ष अपनी पढ़ाई जारी रखकर द्वितीय वर्ष पूरा करना था, लेकिन अब छात्र नियमित प्रथम व द्वितीय वर्ष पास कर अगले तीन वर्ष तक पढ़ाई करने में समर्थ नहीं भी होता है तो उसे छठे वर्ष में अंतिम वर्ष की पढ़ाई कर स्नातक की डिग्री मिल सकेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *