uttarkhand

चारधाम यात्रा के लिए जीएमवीएन ने अपने टूर पैकेज में 2 से 3 प्रतिशत की बढ़ोतरी की

देहरादून। बढ़ती महंगाई के दौर में चारधाम यात्रियों को भी महंगाई का झटका लगने वाला है। चारधाम के दर्शन करने के लिए श्रद्धालुओं को पिछले वर्ष के मुकाबले दो से तीन प्रतिशत अधिक धनराशि चुकानी होगी। गढ़वाल मंडल विकास निगम (जीएमवीएन) की ओर से जारी टूर पैकेज के अनुसार यात्रियों को चारधाम यात्रा में प्रति यात्री 22 से 55 हजार रुपये तक खर्च करने होंगे।निगम ने अपनी वेबसाइट में यात्रा के टूर पैकेज जारी कर दिये हैं। श्रद्धालु हरिद्वार, ऋषिकेश और देहरादून से चारधाम की यात्रा के लिए टिकट आनलाइन बुक करा सकते हैं।

जीएमवीएन की ओर से संचालित होने वाली चारधाम यात्रा में यात्रियों के खाने-पीने और रहने के भी इंतजाम किये जाते हैं। इस बार भी निगम ने नान एसी बस, टेंपो ट्रेवलर, एसी इनोवा और नान एसी कैब से चारधाम के लिए 14 टूर पैकेज जारी किये हैं। इस पैकेज में चारधामों के अलावा केदारनाथ और बद्रीनाथ की अगल से भी श्रद्धालु यात्रा कर सकते हैं। यात्री छह से 11 दिन के भीतर चारों धामों के दर्शन करेंगे।

पीक सीजन का ये रहेगा किराया

  • पीक सीजन में नान एसी बस से चार धाम यात्रा करने पर श्रद्धालुओं को 22 से 38 हजार रुपये तक खर्च करने होंगे जबकि एसी इनोवा से यात्रा करने में 35 से 55 हजार रुपये तक यात्रा खर्च बैठेगा।
  • बुजुर्गों और बच्चों के लिए यात्रा खर्च वयस्कों के मुकाबले जरा कम है।
  • चारधाम के लिए मई, जून, सितंबर और अक्टूबर के पीक सीजन में प्रत्येक सोमवार हरिद्वार से नान एसी 22 सीटर बस चलेगी।
  • 10 दिनों की यात्रा में प्रति वयस्क 35040, प्रति बच्चा 33540 और प्रति वृद्ध 32790 रुपये खर्च करने होंगे।
  • वहीं ऋषिकेश से पीक सीजन में बुधवार और शनिवार को चारधाम के लिए बस चलेगी।
  • इसमें प्रति वयस्क 33890, प्रति बच्चा 32390 और प्रति वृद्ध 31564 रुपये किराया लगेगा।
  • इसी तरह पीक सीजन में देहरादून से प्रत्येक मंगलवार बस से यात्रा करने में वयस्क को 35110, प्रति बच्चा 33130 और प्रति वृद्ध 32150 रुपये खर्च वहन करना होगा।

एसी इनोवा से चारधाम यात्रा करने में 54 हजार से अधिक होगा खर्च

ऋषिकेश से चारों धामों की यात्रा के लिए मई, जून, सितंबर और अक्टूबर के पीक सीजन में प्रत्येक शनिवार और सोमवार को एसी इनोवा से यात्रा करने में प्रति वयस्क 54980, प्रति बच्चा 53420 और प्रति वृद्ध 48570 रुपये खर्च करने होंगे। इसी तरह हरिद्वार से प्रत्येक शुक्रवार चार धाम के लिए एसी इनोवा चलेगी। इसमें प्रति वयस्क 53420, प्रति बच्चा 53420 और प्रति वृद्ध 48570 रुपये खर्च करने होंगे। वहीं ऋषिकेश से नान एसी कैब प्रत्येक गुरुवार को चलेगी। इसमें प्रत्येक वयस्क और बच्चे के लिए 59,370 और प्रति वृद्ध 53740 रुपये खर्च करने होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *