पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई कार
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। दुर्घटना के बाद चीख पुकार सुनकर आसपास से गुजर रहे राहगीरों ने घटना की जानकारी पुलिस कंट्रोल रूम को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने कार में सवार दोनों को बाहर निकालकर 108 एंबुलेंस के माध्यम से रुड़की के सिविल अस्पताल भिजवाया। यहां पर चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक शांति कुमार ने बताया कि घटना के संबंध में तहरीर आने के बाद मुकदमा दर्ज किया जाएगा। मृतकों के स्वजनों को घटना के संबंध में सूचना दे दी गई है और वह अस्पताल में पहुंच चुके हैं।