ब्रेकिंग

उम्रकैद की सजा काट रहे पूर्व मंत्री अमरमणि त्रिपाठी और उनकी पत्नी 20 साल बाद होंगे जेल से रिहा

उत्तर प्रदेश के चर्चित कवियित्री मधुमिता शुक्ला हत्याकांड मामले में उम्रकैद की सजा काट रहे पूर्व नेता और मंत्री अमरमणि त्रिपाठी और उनकी पत्नी मधुमणि त्रिपाठी को 20 साल बाद जेल से रिहा किया जाएगा।

इन दोनों की रिहाई सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद हो रही है, 66 वर्ष के अमरमणि की रिहाई के संबंध में उत्तर प्रदेश कारागार विभाग ने आदेश भी जारी कर दिया है।

20 साल पहले 2003 में लखनऊ की पेपरमील कॉलोनी में रहने वाली मधुमिता शुक्ला की हत्या की जांच सीबीआई ने की थी। 

सीबीआई ने दोनों को दोषी बताते हुए अदालत में चार्जशीट फाइल की थी. जिसके बाद अदालत ने हत्याकांड के लिए दोनों को दोषी मानते हुए उम्रकैद की सजा सुनाई थी। 

दोनों को जेल में रहते हुए 20 साल से अधिक का समय बीत चुका है. ऐसे में उनकी उम्र और जेल में बिताई गई सजा की अवधि के साथ-साथ अच्छे आचरण को देखते हुए बाकी बची हुई सजा को माफ कर दिया गया है।