uttarkhand

लच्छीवाला टोल प्लाजा पर डम्पर ट्रक ने कई वाहनों को मारी टक्कर, दो लोगों की मौत

डोईवाला। लच्छीवाला टोल प्लाजा पर खनन सामग्री से लोड डंपर ने टोल टैक्स चुकाने के लिए रुकी एक कार को पीछे से घसीटते हुए पिल्लर पर पिचका दिया। कार में सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। 

कार सवार टिहरी की कोर्ट में कार्यरत थे और छुट्टी के बाद ड्यूटी के लिए जा रहे थे। घटना के बाद पुलिस ने डंपर चालक को हिरासत में ले लिया और डंपर को सीज कर दिया। पुलिस के अनुसार ब्रेक फेल होने से डंपर अनियंत्रित हुआ हालांकि इसकी पुष्टि तकनीकी जांच के बाद ही हो सकेगी। 

हादसा सोमवार को हुआ। देहरादून की ओर से आ रहे वाहन टोल प्लाजा के लेन नंबर दो में टोल टैक्स कटा रही थे। इसी दौरान खनन सामग्री से भरे तेज रफ्तार डंपर ने पीछे से वाहनों को टक्कर मारी। इसके बाद आगे खड़ी लाल रंग की हुंडई आई-10 कार को चपेट में ले लिया। 

डंपर उसे काफी दूर से घसीटते हुए टोल प्लाजा पर खड़े लोहे के पिलर पर पिचका दिया। कार में बैठे दो लोग कार के अंदर की पिचक गए। घटना के बाद मौके पर अफरातफरी का माहौल हो गया और बड़ी संख्या में लोग एकत्र हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस व एसडीआरएफ की टीम ने मौके से कार को निकालकर इलेक्ट्रिक हाइड्रा से कार को काटा। जिसके बाद तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद कार के पार्ट्स से चिपके क्षत−विक्षत शव निकाले। एंबुलेंस के माध्यम से दोनों के शव मोर्चरी ले जाया गया।

मृतक टिहरी में सीजेएम के पेशकार पद पर तैनात थे

कोतवाली के वरिष्ठ उपनिरीक्षक शिशुपाल राणा ने बताया कि मृतकों की पहचान रतनमणी उनियाल उम्र 45 वर्ष निवासी इंद्रप्रस्थ एनक्लेव लेन नंबर 15 समीप छह नंबर पुलिया रायपुर देहरादून के रूप में हुई है। रतनमणी टिहरी में सीजेएम के पेशकार पद पर तैनात थे। वहीं दूसरे मृतक की पहचान 38 वर्षीय पंकज कुमार वर्तमान निवासी रायपुर देहरादून व मूल निवासी ग्राम थान पोस्ट आफिस भवान टिहरी गढ़वाल के रूप में हुई है। पंकज सिविल जज कोर्ट कीर्तिनगर टिहरी में रीडर के पद पर तैनात थे। यह दोनों ही अपने घर आए हुए थे और सोमवार को ड्यूटी के लिए टिहरी जा रहे थे।

अन्य वाहन भी हुए क्षतिग्रस्त

हादसे में दो अन्य वाहन क्षतिग्रस्त हुए हैं। इनमें एक कार में सहारनपुर निवासी चार लोग सवार थे, जोकि हिमालयन अस्पताल में अपना इलाज कराने के लिए जा रहे थे। जबकि तीसरी कार में नरेंद्र नगर पीटीसी में तैनात इंस्पेक्टर बृजमोहन पंत अकेले सवार थे। गनीमत रही कि इस हादसे में उनका वाहन क्षतिग्रस्त हुआ उन्हें चोट नहीं आई। 

डंपर चालक की पहचान 27 वर्षीय निसरत अली निवासी केदारवाला विकासनगर के रूप में हुई है। आरोपित को हिरासत में ले लिया गया है। चालक ने पूछताछ में हादसा होने का कारण डंपर के ब्रेक फेल होना बताया है। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की अपने स्तर से जांच कर रही है।

कार से फंसे शव को निकालने में लगे तीन घंटे

लच्छीवाला टोल प्लाजा पर हाइड्रा, जेसीबी या अन्य क्रेन आदि मौजूद नहीं थी, जिसके चलते पुलिस को डंपर के बीच में फंसी कार से मृतकों के शव निकालने में करीब तीन घंटे का समय लग गया। लाखों रुपये का प्रतिदिन शुल्क वसूलने वाले टोल प्लाजा में दुर्घटनाओं में त्वरित राहत देने के लिए संसाधन उपलब्ध नहीं होते, जिसके चलते लोगों में भारी आक्रोश भी देखा गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *