uttarkhand

आयुर्वेद में दवाओं से लेकर मशीनों तक का प्रदर्शन, आर्डर पर पहुंच जाएंगी घर

तीन दिवसीय 10 वर्ल्ड कांग्रेस आयुर्वेद एक्सपो में आयुर्वेदिक दवाओं और मशीनों का प्रदर्शन किया गया। यही नहीं डॉक्टरों के लिए आयुर्वेदिक सर्जिकल सामान भी आकर्षण का केंद्र रहे। लोगों ने दवाओं और मशीनों में खूब दिलचस्पी दिखाई।

आयुर्वेद एक्सपो में आयुर्वेद के माध्यम से ज्यादातर बीमारियों का उपचार करने का दावा किया गया। इस दौरान ब्यूटी केयर, रोग प्रतिरोधक क्षमता, मधुमेह, दिल की बीमारी, मानसिक विकार, किडनी संबंधित समस्या, ज्वाइंट्स केयर, लीवर केयर, बच्चों के विकास सहित अन्य मामलों को लेकर विभिन्न दवाओं का प्रदर्शन किया गया। किस बीमारी में कौन सी दवा लेनी है और उससे क्या फायदा होगा, इसके बारे में बताया गया। कंपनियों के उत्पादों के बारे में जागरूक किया गया। किसी को उत्पाद पसंद आए और उस सामान का आर्डर दिया तो दावा किया गया कि वह आपके घर पहुंच जाएगा।

इनके अलावा पंचकर्म की विभिन्न मशीनों का भी स्टॉल के माध्यम से प्रदर्शन किया गया। इनमें सिरोधारा स्टैंड, सिरोधारा वेस्सल, स्टीम बाथ चेंबर, लकड़ी का पैथेयम, मसाज टेबल, स्टीम बाथ चेंबर सिटिंग टाइप, धरापैथी विद स्टैंड, लीच आदि वस्तुओं का प्रदर्शन किया गया।

पद्धति के बारे में समझाया

आयुर्वेद से जुड़ी विभिन्न उपचार पद्धति के बारे में लोगों को विस्तार से समझाया गया। बताया गया कि किस तरह इन पद्धतियों को अपनाकर लोग न सिर्फ मानसिक रूप से स्वस्थ हो सकते हैं, बल्कि शारीरिक रूप से भी। दक्षिण भारत में खासकर ये थैरेपी तेजी से चल रही है।

Related Articles

Back to top button