देहरादून। आज हाेने जा रहे माक ड्रिल को लेकर अफवाह या भ्रम फैलाए जाने की आशंका को देखते हुए जिला आपदा प्राधिकरण की ओर से आमजन से अपील की गई है।
प्राधिकरण के अध्यक्ष जिलाधिकारी सविन बंसल ने सर्व साधारण को संदेश दिया है कि दून के नागरिकों से अनुरोध है कि नागरिक सुरक्षा के दृष्टिगत यह केवल अभ्यास मात्र है, इस दौरान सभी अपने घरों में बने रहें और अनावश्यक गतिविधि न करें।
किसी भी प्रकार की अफवाह पर ध्यान न दें, यदि कोई अफवाह फैलाता है, तो निकटवर्ती थाने-पुलिस चौकी को सूचित करें। ऐसे व्यक्ति पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
जनपद के सात स्थानों पर अभ्यास
साथ ही ट्रैफिक डायवर्ट करने की भी योजना है। इस दौरान किसी को भी घबराने की आवश्यकता नहीं है। प्रशासन की ओर से सभी रेखीय विभागों के साथ मिलकर आपात स्थिति को लेकर तैयारियों का जायजा लिया जा रहा है। ऐसे में आमजन से भी हालात के अनुसार प्रतिक्रिया देने की अपेक्षा है।