अपराध

देहरादून: शराब की दुकान पर पेट्रोल डाल कर जलाने का प्रयास कर सेल्समैन को जान से मारने की कोशिश करना (वीडियों)

भूपेन्द्र कुमार लक्ष्मी

देहरादून कुल्हान सहस्त्रधारा रोड स्थित शराब की दुकान पर पेट्रोल डाल कर जलाने का प्रयास कर सेल्समैन को जान से मारने की कोशिश करना। पेट्रोल डाल शराब की दुकान में आग लगाने वाले आरोपी की हरकत सीसीटीवी में हुई कैद और अगर समय रहते आग पर काबू ना पाया जाता तो सकता था बड़ा हादसा।

वीडियों

संपूर्ण वाक्य इस प्रकार है कि देहरादून के कुल्हान सहस्त्रधारा रोड पर शराब के ठेकेदार दिनेश मल्होत्रा की विदेशी शराब की दुकान में अज्ञात 2 लोगों द्वारा पेट्रोल छिड़ककर दुकान में आग लगाने व दुकान के अंदर सो रहे सेल्समैन को जिंदा जलाने का प्रयास किया गया शराब की दुकान के मालिक,ठेकेदार दिनेश मल्होत्रा ने इस घटना के संबंध में थाना राजपुर में तहरीर दी है कि दिनांक 17-8-2021 को रोजाना की तरह दुकान खोली गई तथा दिनभर दुकान खोलने के उपरांत रात करीब 9:00 बजे अपने सेल्समैन को दुकान में ही रोज की तरह चौकीदारी करने के लिए छोड़ दिया जो कि रोज की तरह दुकान में ही सोता है।


सेल्समैन दुकान का शटर बंद कर अंदर ही सो गया दिनेश मल्होत्रा को दिनांक 18-8-2021 को सुबह 2:50 पर दुकान के सेल्समैन का फोन आया कि दुकान के बाहर आग लग गई है, जिसे पानी डालकर बुझा दिया है ठेकेदार ने तहरीर में लिखा है कि दुकान में लगभग डेढ़ करोड़ रुपए की विदेशी शराब रखी हुई है यदि आग भीषण रूप ले लेती तो उसको बहुत बड़ा आर्थिक नुकसान हो जाता है तथा उसके सेल्समैन की जान को भी खतरा हो सकता था यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद है।

Related Articles

Back to top button