भूपेन्द्र कुमार लक्ष्मी
देहरादून के एसएसपी जन्मेजय खंड़ूरी फुल फार्म में नजर आ रहे हैं कई बार रात को सड़कों पर उतर कर शहर का हाल देखने निकल पड़ते हैं। ओर इस बार तो एसएसपी अलग ही अनोखे अंदाज में घोड़े पर सवार देहरादून शहर की व्यवस्था जानने को निकले ।
वीडियों
देहरादून शहर की कमान संभालने के बाद से ही एसएसपी जन्मेजय खंड़ूरी फुल फार्म में नजर आ रहे हैं। वे कई बार रात को सड़क पर उतर शहर का हाल देखने निकल पड़ते हैं। इस बार तो एसएसपी अलग ही अंदाज में निरीक्षण पर निकले। घोड़े पर सवार एसएसपी ने न सिर्फ शहर की व्यवस्था का हाल जाना, बल्कि रात को शराब पीकर घूम रहे युवाओं को फटकार भी लगाई।
राजधानी में कप्तान की कमान संभालने के बाद से ही एसएसपी जन्मेजय खंडूरी शहर की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करने में जुट गए हैं। इसबार एसएसपी जब जाखन पहुंचे तो उन्हें कुछ युवक घूमते हुए मिले। एसएसपी ने उनसे पूछा कि शराब तो नहीं पी है तो एक युवक बोला कि थोड़ी सी पी हुई है…एक युवक ने कहा उसने शराब नहीं पी रखी है। ऐसे में एसएसपी ने कहा कि उनका मेडिकल करवा लेते हैं। इस पर युवक एसएसपी से माफी मांगने लगे। जाखन के नजदीक पहुंचने पर उन्हें कुछ और युवक घूमते दिखाई दिए। इस पर उन्होंने एसओ राजपुर राकेश शाह को निर्देशित किया कि तुरंत युवकों के स्वजनों को बुलाए और युवकों को उनके सुपुर्द करें। एसएसपी ने युवकों को कानून समझाया और नशे में वाहन चलाने के आरोप में चालान करने के निर्देश दिए।
वाह क्या बात है!
यादें ताजा हो गई वर्ष 1978 की कानपुर सागर में जब यू पी के महसूर आईपीएस ऑफिसर डीआईजी सरदार बी एस बेदी की याद आ गति जो देर रात में गस्त कर जागते हुए ड्यूटी कांस्टेबल्स को इनाम देते थे और उनके नाम से अपराधी इलाका छोड़ कर भाग गए थे!
देहरादून में इस देव भूमि पुत्र का स्वागत और अभिनंदन है।
वाह क्या बात है!
यादें ताजा हो गई वर्ष 1978 की जब कानपुर शहर में यू पी के मशहूर आईपीएस ऑफिसर डीआईजी सरदार बी एस बेदी तैनात थे जो देर रात में गस्त कर जागते हुए ड्यूटी कांस्टेबल्स को इनाम देते थे तथा जब तक पोस्टेड थे उनके नाम से अपराधी इलाका छोड़ कर भाग गए थे!
देहरादून के इन कर्मठ एवं जानदार अधिकारी का स्वागत और अभिनंदन ।