ब्रेकिंग

देहरादून एसएसपी दिलीप सिंह कुंवर ने आराघर चौक धर्मपुर सब्जी मंडी फ़व्वारा चौक आदि स्थानों पर पैदल भ्रमण कर फुटपाथ पर अवैध रूप से अतिक्रमण करने वाले लोगों के विरुद्ध दिए कार्यवाही के निर्देश देखिए वीडियो

भूपेन्द्र लक्ष्मी

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा यातायात के दबाव वाले क्षेत्रों का आकस्मिक निरीक्षण कर लिया यातायात व्यवस्था का जायजा मौके पर उपस्थित अधिकारियों को यातायात व्यवस्था में बाधक बन रहे अवैध अतिक्रमण को हटाने तथा यातायात बाधित करने वाले दुकानदारों के विरूद्ध चालानी कार्रवाई करने के दिए निर्देश।

वीडियों-

जनपद देहरादून की यातायात व्यवस्था में प्रभावी सुधार हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा सभी राजपत्रित अधिकारियों व थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र में यातायात व्यवस्था का सुचारू संचालन करने हेतु आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए गए है। आज दिनाँक 13/08/22 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा यातायात के दबाव वाले क्षेत्रों आराघर चौक, धर्मपुर सब्जी मण्डी, फुव्वारा चौक, जोगीवाला, कार्गी चौक, आईएसबीटी आदि स्थानों का निरीक्षण किया गया।

वीडियों-

निरीक्षण के दौरान एसएसपी द्वारा फुटपाथ पर अवैध रूप से अतिक्रमण कर लोगो की आवाजाही बाधित करने वाले रेहड़ी, ठेली वालो तथा दुकानदारों के विरुद्ध चालानी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए, साथ ही दुकानदारों को भी स्पष्ट हिदायत दी गई कि उनकी दुकान में सामान खरीदने के लिए आने वाले व्यक्तियो के वाहनों को किसी भी दशा में उनके द्वारा फुटपाथ अथवा सड़क पर नहीं लगने दिया जाएगा, यदि ऐसे वाहनों के कारण यातायात बाधित होता है तो संबंधित दुकानदारों के विरूद्ध भी आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

वीडियों-

इस दौरान एसएसपी द्वारा उपस्थित अधिकारियों के साथ उक्त स्थानों का पैदल भ्रमण कर यातायात के दबाव को कम करने के लिए की जा सकने वाली व्यवस्थाओ के संबंध में चर्चा की, तथा यातायात सुधार हेतु हरसंभव प्रभावी कदम उठाने के निर्देश दिए गए।
उक्त निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक यातायात, पुलिस अधीक्षक नगर, क्षेत्राधिकारी यातायात/ मसूरी तथा संबंधित थाना प्रभारी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button