खुलासा

देहरादून: राजपुर में युवक को गोली मारने वाला आईआरबी जवान(सीसीटीवी में कैद घटना)

भूपेन्द्र कुमार लक्ष्मी

देहरादून में राजपुर ओर प्रेमनगर में गोली चलने के दो मामले सामने आए हैं, प्रेमनगर थाना क्षेत्र में 23 वर्षीय राहुल को बदमाशों ने गोलियां मार कर गम्भीर रूप से घायल कर दिया, सूचना पर पहुँची पुलिस ने घायल राहुल को दून अस्पताल में भर्ती कराया हैं ,जानकारी के अनुसार राहुल को 3 गोलियां मारी गयी,डाक्टरों ने राहुल की स्थिती काफी नाजुक बताई है। बताया जा रहा है कि घायल राहुल खुद भी हत्या की कोशिश के मामले में जेल जा चुका है।

सीसीटीवी

दूसरी घटना थाना राजपुर क्षेत्र की है डीआईटी यूनिवर्सिटी के निकट प्रतिष्ठान के मालिक 32 वर्षीय पुनीत को प्रतिष्ठान के पास लद्युशंका करने से मना करने पर आईआरबी के जवान ने गोली मार दी । आईआरबी का जवान नैशनल स्पोर्ट्स कोटे से पुलिस विभाग में अटैच हैं।

Related Articles

Back to top button