अपराध

देहरादून नगर कोतवाली क्षेत्र से लापता बच्ची का मिला शव दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

भूपेन्द्र कुमार लक्ष्मी

देहरादून: सोमवार देर शाम घर से लापता हुई 5 वर्षीय मासूम का मिला शव परिजनों ने मासूम की नगर कोतवाली में लिखवाई थी गुमशुदगी की रिपोर्ट ।
प्रेमनगर के रांगड़वाला क्षेत्र में झाड़ियो में फेंका हुआ मिला मासूम का शव, बच्ची की रेप के बाद हत्या होने की आशंका मौके पर एसएसपी, एसपी सिटी सहित अन्य अधिकारी पहुंचे।


पुलिस ने 19 वर्षीय आरोपी छुनछुन निवासी बिहार को भी किया अरेस्ट बहला फुसला कर मासूम बच्ची को ले गया था अपने साथ।
मौके पर बुलाई गई FSL टीम,जुटाई जा रहे साक्ष्य।

Related Articles

Back to top button