भूपेन्द्र कुमार लक्ष्मी
गैस कंपनी के कर्मचारियों और अन्य लोगों द्वारा गैस सिलेंडरों को घर में रिफिल कर लोगों की जान खतरे में डालना तथा रिफिल किए गए सिलेंडरों को लोगों को ब्लैक में सप्लाई करना
मामला यह हैं कि इस संवाददाता को शिकायत प्राप्त हुई कि देहरादून कांवली रोड के क्षेत्र गांधीग्राम में गैस कंपनी के ही कर्मचारी कंपनी में कार्य करने का नाजायज फायदा उठा कर घर पर ही गैस सिलेंडर रिफिल कर अवैध रूप से ब्लैक में बेचने का कार्य कर रहे हैं, साथ ही अन्य लोगों द्वारा भी उपरोक्त कार्य कई वर्षों से किया जा रहा है। गैस की इस अवैध रिफिलिंग के कारण आम लोगों की जान का खतरा बना रहता है, कभी भी दुर्घटना होने पर अपूरणीय क्षति हो सकती है।
उपरोक्त शिकायत के संबंध में मेरे द्वारा मानवाधिकार आयोग उत्तराखंड में जनहित याचिका दायर कर निवेदन किया गया कि गैस रिफलिंग का अवैध कार्य अगर चल रहा हैं तो यह बहुत ही गंभीर और संवेदनशील है क्योंकि यह स्पष्ट रूप से आमजनता की जानमाल की जनहानि से जुड़ा हुआ है इसलिए मामले की रिपोर्ट मंगाने के साथ ही न्यायहित जनहित में तत्काल कार्यवाही हेतु भी निर्देशित करने की करने की कृपा करें क्योंकि गैस की अवैध रिफिलिंग के इस अवैध कार्य से कभी भी कोई भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है।
आयोग द्वारा मामले की गंभीरता और संवेदनशीलता को देखते हुए तत्काल जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए जिलापूर्ति अधिकारी देहरादून को कार्यवाही हेतु निर्देशित कर मामले में रिपोर्ट तलब की गई है।