एक्सक्लूसिव

देहरादून DM सोनिका का जनता दरबार: कार्य में दक्ष नही ठेकेदारों, बिल्डरों के विरुद्ध कार्यवाही हेतु किया निर्देशित

भूपेन्द्र लक्ष्मी

भूकम्प के लिहाज़ से अति संवेदनशील देहरादून में ना बिल्डरों का पंजीकरण हैं और ना ही ठेकेदारों का देहरादून में निजी भवनों की सुरक्षा को लेकर जि़म्मेदार अधिकारी सतर्क नहीं

देहरादून भूकम्प के लिहाज़ से अति संवेदनशील हैं तथा आबादी के बढ़ते दबाव के कारण भवनों की संख्या भी दिन-ब-दिन बढ़ती चली जा रही है, गली मोहल्लों में मानो ठेकेदारों बिल्डरों की बाढ़ से आ गईं हैं।

सबसे गंभीर बात यह है कि ज़िम्मेदार अधिकारियो को यह जानने/जांच करने की फुर्सत ही नहीं है कि भवन निर्माण कार्य कर रहे लोग अपने काम में दक्ष भी है या नही तथा छोटे-मोटे बिल्डरों ठेकेदारों के पंजीकरण की व्यवस्था भी हैं या नहीं है।

आम जनता को तो यह पता ही नहीं होता हैं कि ठेकेदार या बिल्डर उनके लिए जो भवन बना रहे हैं या जो भवन उन्हें बेच रहे हैं उनकी गुणवत्ता कैसी है, तथा अधिकारी अपना बचाव यह कहकर कर सकते हैं कि यह सब निजी भवन बनवाने वालों को स्वयं देखना चाहिए, परंतु फिर निर्माण के नाम पर मोटा डेवलपमेंट चार्ज सब डिवीजन चार्ज और लेबर सेस वसूल रहा है तो आम जनता की हर स्तर से सुरक्षा की जिम्मेदारी सिस्टम की ही होनी चाहिए है।

इस संवाददाता ने इस अत्यन्त ही राज्यहित,जनहित के मामलें में दिनांक 12/12/2022 को देहरादून की जिलाधिकारी सोनिका द्वारा कलेक्ट्रेट के सभागार में आयोजित जनता दरबार में जिलाधिकारी सोनिका के समक्ष शिकायत प्रस्तुत कर निवेदन कि यह प्रकरण अत्यंत ही गंभीर है इसलिए व्यापक जनहित में संबंधित विभागों से रिपोर्ट तलब कर कार्यवाही करने की कृपा करें।

जिलाधिकारी सोनिका ने शिकायत की गंभीरता को देखते हुए तत्काल जनता दरबार में मौजूद जिम्मेदार संबंधित अधिकारी को कार्यवाही हेतु निर्देश दिए गए कि मामला बहुत ही गंभीर हैं, इसलिए तत्काल कार्यवाही कर रिपोर्ट दी जाए।

Related Articles

Back to top button