भूपेन्द्र कुमार लक्ष्मी
देहरादून: कल शनिवार को देहरादून के जिलाधिकारी डॉक्टर आर राजेश कुमार ने बाजार भ्रमण के दौरान पलटन बाजार में अवैध रूप से बिना लाइसेंस के चल रहे एक यूनानी एवं हमदर्द दवाखाने की जानकारी मिलने पर दवाखाने को सील करने के लिए एसडीएम सदर व तहसीलदार सदर देहरादून दयाराम को निर्देशित किया गया और उन्होंने कहा कि लोगों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ करने वालों को बिल्कुल भी बख्शा नहीं जाएगा उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। डीएम के आदेशों के बाद दवाखाने को सील कर दिया गया।
वीडियों
काबिलेगौर है कि जिस तरह से पुष्कर सिंह धामी उत्तराखंड के मुख्यमंत्री का कार्यभार संभालने के बाद से लगातार जनहित के कार्यों में सक्रिय हैं और जनता के बीच घूम कर उनकी वास्तविकता का जायजा ले कार्यवाही कर रहे हैं रहे हैं। उसी प्रकार देहरादून के जिलाधिकारी डा. आर राजेश कुमार ने जब से जिलाधिकारी देहरादून का कार्यभार संभाला है तब से लगातार सरकारी कार्यालयों का भ्रमण कर और जनता के बीच जाकर उनकी वास्तविक परेशानियों का जायजा ले कर उनके संबंध में तत्काल कार्यवाही कर रहे हैं।