भूपेन्द्र कुमार लक्ष्मी
स्मार्ट-सिटी कार्यो के अंतर्गत कार्यो के बाद मुख्य मार्गो पर पत्थर,मिट्टी,रोड़े आदि यू ही छोड़ना तथा सड़कों पर जगह-जगह गड्ढे होने के कारण आमजनता की जान ख़तरे में।
सम्पूर्ण मामला इस प्रकार हैं कि देहरादून निवासी एक जागरूक छात्र वैभव ने देहरादून की सड़कों की अत्यंत ही बुरी दशा देख आमजनता के हित में उनकी जानमाल की सुरक्षा के प्रति संबंधित अधिकारियों, कर्मचारियों द्वारा बरती जा रही घोर लापरवाही को देखते हुए मानवाधिकार आयोग उत्तराखंड में जनहित में याचिका दायर कर निवेदन किया गया कि देहरादून में स्मार्ट सिटी कार्यों के अंतर्गत जगह-जगह मुख्य मार्गों पर कार्य चल रहा है तथा कार्यों के बाद सड़कों पर जगह-जगह गड्ढे हो रखे हैं तथा कार्यों के बाद लापरवाही बरत मुख्य मार्गो पर पत्थर,मिट्टी,रोड़े मलबे को यूं ही छोड़ दिया जाता है जिस कारण आमजनता को बहुत ही परेशानी हो रही है और हर समय दुर्घटना की स्थिति बनी रहती है जिस कारण किसी निर्दोष की जान भी जा सकती है।
छात्र वैभव ने उदाहरण हेतु देहरादून के हरिद्वार रोड आराघर क्षेत्र से सीएमआई अस्पताल चौराहे तक तथा सीएमआई चौराहे से लेकर कचहरी तक की कुछ फोटो आयोग में प्रस्तुत की गई और निवेदन किया गया कि जनहित में तत्काल कार्यवाही करने की कृपा करें।
आयोग द्वारा मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल जिलाधिकारी देहरादून को कार्यवाही हेतु नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया हैं।