विशेष

देहरादून नगर निगम द्वारा अपनी सरकारी गाड़ियों से अपने सफ़ाई कर्मचारियों से राजनीतिक दल के झंडे उधर पहुँचाहने का कार्य करवाने की चुनाव आयोग को शिकायत

भूपेन्द्र कुमार लक्ष्मी

  1. उत्तराखंड राज्य में चुनावों के मद्देनजर आचार संहिता प्रभावी हैं परंतु देहरादून नगर निगम द्वारा अपनी सरकारी गाड़ियों से अपने सफ़ाई कर्मचारियों से भारतीय जनता पार्टी के झंडे उधर पहुँचाहने का कार्य करवाना और शायद पार्टी के झंडे भी ये कर्मचारी ही लगा रहे हो
    समस्त प्रकरण इस प्रकार हैं कि उत्तराखंड के एक लोकप्रिय न्यूज़ पोर्टल newsheight. com द्वारा दिनाँक 07-02-2022 को को अपने न्यूज़ पोर्टल में एक समाचार प्रकाशित किया गया हैं कि-
    समाचार
    ______________
    “बीजेपी वालों क्या देहरादून में झंडा लगाने को बीजेपी कार्यकर्ता नहीं हैं जो नगर निगम के कर्मचारी झंडा उठा रहे है फोटो देखकर तो ऐसा ही लग रहा हैं।”
    “देहरादून में क्या बीजेपी के पास झंडे लगाने के लिए कार्यकर्ता नहीं बचे हैं क्या यह तस्वीरें देखकर तो कुछ ऐसा ही लगता है जी हाँ बीजेपी के झंडे नगर निगम की गाड़ियों मैं भरकर इधर उधर ले जाया जा रहे हैं वही झंडा लगाने वाले भी नगर निगम के कर्मचारियों की वर्दी पहने नजर आ रहे हैं।”
    “ऐसे ही बड़ा सवाल यह उठता है क्या बीजेपी नगर निगम के कर्मचारियों से अपने पार्टी का काम करवा रही है आपको बता दें देहरादून में नगर निगम में बीजेपी का कब्जा है ऐसे में बड़ा सवाल यह उठता है कि क्या बीजेपी का झंडा लगाने का काम सफाई कर्मचारी करेंगे।”
    _______________________
    इस अत्यंत ही गंभीर मामलें में मुख्य निर्वाचन आयुक्त केन्द्रीय निर्वाचन आयोग भारत ,नई दिल्ली तथा मुख्य निर्वाचन आयुक्त उत्तराखंड निर्वाचन आयोग,देहरादून को शिकायत भेज कर निवेदन किया गया कि यह चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन का एक बहुत ही गंभीर मामला हैं क्योंकि नगर निगम के सफाई कर्मचारियों से यह सब करवाया जा रहा और यह सब अधिकारियों की बिना मर्जी के नहीं हो सकता और साथ ही यह स्पष्ट रूप से सफाई कर्मचारियों के मानवाधिकारों का उल्लंघन भी हैं क्योंकि उनसे अपने कार्य के अतिरिक्त यह कार्य करवाया जा रहा हैं, इसलिए इस मामलें में जनहित में तत्काल ही कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने की कृपा।