खुलासा

देहरादून: घंटाघर MDDA कॉम्प्लेक्स में लोगों की पार्किंग के स्थान पर चल रहा पुरानी कारों के सेल का खेल मुख्यमंत्री जी लीजिए संज्ञान(वीडियों)

भूपेन्द्र कुमार लक्ष्मी

देहरादून: MDDA के घंटाघर स्थित काम्प्लेक्स की पार्किंग का इस्तेमाल आमजनता की गाड़ियां पार्क करवाने के बजाय का सेकेंड हैंड कारों का बाज़ार लगवा किया जा रहा हैं सेल का कार्य ।

वीडियों साभार संपादक पोर्टल बात मुद्दे की.com

आम जनता की गाड़ियों को पार्क करवाने के बजाए किराए पर दिया गया B2 पार्किंग फ्लोर।जानकारी के मुताबिक MDDA द्वारा यह कॉम्प्लेक्स GTM ग्रुप को दिया गया था परन्तु B2 पार्किंग फ्लोर पर पुरानी कारें बेचने के लिए गाड़ियों का जमावड़ा लगा हुआ हैं।
इस सब के लिए स्पष्ट रूप से मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण जिम्मेदार है क्योंकि यह कंपलेक्स उनके द्वारा ही जीटीएम को किराए पर दिया हुआ है।

प्रिय पाठकों क्या ऐसा हो सकता  यह सब MDDA की नजरों से छुपा हो?