प्रदेश के सरकारी सहायता प्राप्त शिक्षण संस्थानों राजकीय विश्वविद्यालयों एवं प्राविधिक शिक्षण संस्थाओं के कर्मचारियों और पेंशनर को बड़ी राहत मिली है। उन्हें 53 प्रतिशत के स्थान पर अब 55 प्रतिशत महंगाई भत्ता मिलेगा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से प्रस्ताव को हरी झंडी मिलने के बाद अब वित्त विभाग की ओर से इस संबंध में आदेश जारी किया जाएगा।
प्रदेश के सरकारी, सहायता प्राप्त शिक्षण संस्थानों, राजकीय विश्वविद्यालयों एवं प्राविधिक शिक्षण संस्थाओं के कर्मचारियों और पेंशनर को बड़ी राहत मिली है। सातवां वेतनमान में कार्यरत इन कार्मिकों एवं पेंशनर के महंगाई भत्ते में दो प्रतिशत की वृद्धि की गई है।
उन्हें 53 प्रतिशत के स्थान पर अब 55 प्रतिशत महंगाई भत्ता मिलेगा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस संबंध में पत्रावली को स्वीकृति दी।
केंद्र सरकार ने अपने कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में दो प्रतिशत की वृद्धि की थी। प्रदेश सरकार ने भी केंद्र की भांति इस दिशा में कदम बढ़ा दिए। राज्य के कर्मचारियों एवं शिक्षकों को एक जनवरी, 2025 से बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता मिलेगा। मुख्यमंत्री से प्रस्ताव को हरी झंडी मिलने के बाद अब वित्त विभाग की ओर से इस संबंध में आदेश जारी किया जाएगा।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने तहसील चंपावत के भवन निर्माण कार्य के लिए 13.86 करोड एवं अल्मोड़ा जिले के विधानसभा क्षेत्र जागेश्वर की लमगड़ा तहसील भवन के निर्माण को 3.88 करोड की स्वीकृति प्रदान की है।
मुख्यमंत्री ने ऊधम सिंह नगर जिले में पंतनगर ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट के पूर्व निर्मित ढांचे के ध्वस्तीकरण व अस्थायी विस्थापन कार्य एवं रनवे विस्तारीकरण को तीन करोड़ एवं जनपद पिथौरागढ़ के कनालीछीना तहसील परिसर में पार्किंग, चाहरदीवारी एवं पहुंच मार्ग निर्माण को 2.63 करोड की स्वीकृति प्रदान की है।