एक्सक्लूसिव

एक्सक्लुसिव:उत्तराखंड पुलिस ने समझी बेजुबान की जुबान नदी किनारे फंसी गाय को चमोली पुलिस व एसडीआरएफ की संयुक्त टीम ने रेस्क्यू कर सकुशल बाहर निकाला(वीडियों)

भूपेन्द्र कुमार लक्ष्मी

चमोली पुलिस ने समझी बेजुबान की जुबान

नदी किनारे फंसी गाय को थाना पुलिस व एसडीआरएफ की संयुक्त टीम द्धारा रेस्क्यू कर सकुशल बाहर निकाला गया।

वीडियों-

“मानव तो हर घर में पैदा होते हैं, परन्तु मानवता कुछ ही जगहों में जन्म लेती है। मानवता और मित्र पुलिस का मधुर संयोग है, जिसे चमोली पुलिस के जवानों द्वारा हर दिन किसी न किसी तरीके से सिद्ध किया जा रहा है।”
दिनांक 22/02/2022 को चौकी पीपलकोटी को सूचना प्राप्त हुई कि कोडिया पीपलकोटी के समीप एक गाय अलकनन्दा नदी के किनारे 150 मीटर नीचे 3 दिन से फंसी है जो सामने चट्टान होने के कारण ऊपर नहीं आ पा रही है। रात्रि में अंधेरा होने के कारण रेस्क्यू नही किया जा सका।

आज दिनांक 23/02/2022 को चौकी पीपलकोटी की टीम शीघ्र ही आवश्यक उपकरणों के साथ घटनास्थल के लिए रवाना हुई। चौकी पीपलकोटी की टीम व एसडीआरएफ द्धारा त्वरित रेस्क्यू कार्य करते हुए क्रेन की सहायता से 8-9 घण्टे की कडी मशक्कत के बाद गाय को नदी किनारे से सकुशल बाहर निकाला गया एवं पशु चिकित्सालय ले जाया गया व उनके खाने हेतु चारे की व्यवस्था की गयी। गाय को प्राथमिक उपचार के बाद नगर पंचायत के सुपुर्द किया गया स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस एवं SDRF टीम के उक्त कार्य की प्रशंसा की गयी।

Related Articles

Back to top button