हल्द्वानी। कुमाऊं कमिश्नर व मुख्यमंत्री सचिव दीपक रावत शनिवार को दोपहर अचानक बेस अस्पताल पहुंच गए। जब उन्होंने बाल रोग विभाग में बेड पर जहां-तहां कॉकरोच देखा तो बिफर उठे।उन्होंने गुस्से में ही अस्पताल के प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक (पीएमएस) से पूछा, अस्पताल के बेड पर कॉकरोच हैं और आप क्या कर रहे हैं? इससे तो संक्रमण का खतरा और बढ़ जाएगा। सही जवाब नहीं मिलने पर उन्होंने पीएमएस से स्पष्टीकरण भी तलब किया है।
एक-एक बेड को पलट कर देखा
इस पर कमिश्नर ने संबंधित दवा के बिल आदि की जानकारी मांग ली लेकिन अस्पताल प्रशासन बिल भी नहीं दिखा सका। इस लापरवाही पर उन्होंने पीएमएस को जिम्मेदार ठहराते हुए स्पष्टीकरण तलब किया और स्पष्ट निर्देश दिए कि भविष्य में ऐसी स्थिति दोहराए जाने पर सख्त अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। इसके बाद उन्होंने अस्पताल के शौचालयों का निरीक्षण किया। वहां भी गंदगी पाई गई। इस पर उन्होंने तत्काल सफाई कराने के निर्देश दिए।
कुमाऊं कमिश्नर रावत ने कहा कि अस्पताल में गंदगी और बेड पर कॉकरोच मिलने का मामला अत्यंत गंभीर है। इसे पूरी सख्ती और संवेदनशीलता के साथ लिया जाना चाहिए। चिकित्सालय के सभी वार्डों की साफ-सफाई और व्यवस्थाओं की नियमित निगरानी सुनिश्चित की जाए।गर्मी के मौसम में संक्रमण फैलने का खतरा अधिक रहता है, इसलिए सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जाना आवश्यक है। साथ ही उन्होंने कहा कि कुमाऊं मंडल के किसी भी अस्पताल इस तरह की किसी भी लापरवाही मिलती है तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
कर्मचारियों ने भी सुनाई अपनी पीड़ा
निरीक्षण के दौरान अस्पताल कर्मचारियों ने कमिश्नर को यूनिफार्म के लिए धनराशि स्थानांतरण नहीं होने की बात कही। इसके अतिरिक्त उन्होंने अन्य समस्याओं से अवगत कराया। इस पर कमिश्नर रावत ने पीएमएस डा. केके पांडे को शीघ्र समाधान के निर्देश दिए।