सीएम धामी श्रद्धालुओं के बीच पहुंचे

भारी बारिश से पैदा हुए गंभीर हालात में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एक बार फिर ग्राउंड जीरो पर नजर आए। अतिवृष्टि से प्रभावित लोगों और केदारनाथ धाम का मार्ग अवरुद्ध हो जाने के कारण फंसे श्रद्धालुओं के बीच जब मुख्यमंत्री पहुंचे तो वे सुकून महसूस करते दिखे। पूरे घटनाक्रम पर मुख्यमंत्री के एक बार फिर से प्रोएक्टिव होने का नतीजा यह रहा कि आपदा एवं बचाव कार्यों के लिए जिम्मेदार तंत्र भी मोर्चे पर पूरी ताकत के साथ जुट गया।
सुबह आपातकालीन केंद्र पहुंचकर लिया फीडबैक
बृहस्पतिवार की सुबह सीएम सबसे पहले आईटी पार्क स्थित आपातकालीन परिचालन केंद्र पहुंचे, जहां उन्होंने सचिव आपदा प्रबंधन से देर रात हुई भारी बारिश से हुए नुकसान की जानकारी ली और अधिकारियों को राहत एवं बचाव कार्य में पूरी क्षमता के साथ जुटने के निर्देश दिए।
बाबा के दर्शन कर लिए आपके भी हो गए
केदारघाटी में सीएम को अपने बीच पाकर वहां फंसे सैकड़ों श्रद्धालुओं ने राहत की सांस ली। सीएम ने उनसे पूछा कि बाबा के दर्शन हो गए, उत्साहित श्रद्धालुओं ने जवाब दिया जी हो गए और आपके भी दर्शन हो गए। उन्होंने सरकार की व्यवस्था की भी तारीफ की। एक महिला श्रद्धालु बोली, उत्तराखंड सरकार की बहुत अच्छी व्यवस्था है। सीएम ने सभी को सुरक्षित यात्रा का भरोसा दिया।




