एक्सक्लूसिव

सुपर एक्सक्लूसिव वीडियो:सरकारी गैस एजेंसी हिमानी की बेईमानी खुले आम घटतौली आमजनता से लूट का पर्दाफ़ाश

भूपेन्द्र कुमार लक्ष्मी

आज कोरोना महामारी के चलते लॉकडाउन की स्थिति में लगभग आम जनता बेरोजगार हो गई है, परन्तु फिर भी आम जनता को लूटने वाले बाज नहीं आ रहे हैं । लॉक डाउन में लोगों की मजबूरी का फायदा उठाते हुए गढ़वाल मंडल विकास निगम की सरकारी हिमानी गैस एजेंसी डालनवाला देहरादून के कर्मचारी गैस उपभोक्ताओं को खुलेआम चूना लगा रहे हैं ।
शनिवार दिनाँक 02-5-2020 को सिलेंडरो में गैस कम होने के शक पर लोगों द्वारा जब एजेंसी में लाकर एजेंसी के कर्मचारियों के सामने सिलेंडरों को तोला गया तो हर सिलेंडर में 2 किलो से लेकर ढाई किलो तक गैस कम पाई गई । यह है सरकारी गैस एजेंसी के हाल क्या होगी आम जनता को खुलेआम लूटने वालों के विरुद्ध कोई कार्यवाही ? इस गैस एजेंसी की आम जनता से लूटपाट/घटतौली की जनहित में शिकायत की जा रही है ।

Related Articles

Back to top button