ब्रेकिंग

देहरादून:बार एसोसिएशन के अध्यक्ष व सचिव ने ADM (F) को जनहित में सौंपा ज्ञापन पूर्व ADM (F) ने पूर्व में जो संपत्ति/भूमि मूल्यांकन सूची जारी की है वह बाजारी मूल्यों से अधिक और अव्यवहारिक

बार एसोसिएशन देहरादून के अध्यक्ष अनिल कुमार शर्मा एडवोकेट और सचिव राजवीर सिंह बिष्ट एडवोकेट ने अपर जिलाधिकारी वित्त देहरादून को जनहित में सौंपा ज्ञापन।

पूर्व अपर जिलाधिकारी वित्त द्वारा जो संपत्ति/भूमि मूल्यांकन सूची दिनांक 16/2/2023 को जिला देहरादून में जारी की गई है वह बाजारी मूल्यों से अधिक है व अव्यवहारिक है इस कारण आमजनता को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।

इसलिए उक्त मूल्यांकन सूची को पुनः संशोधित किया जाए।

Related Articles

Back to top button