uttarkhand

चारधाम यात्रा की आज से शुरुआत, यात्रा में आने से पहले ग्रीन कार्ड और ट्रिप कार्ड बनाना होगा

चारधाम यात्रा की आज (बुधवार) से शुरुआत हो गई है। यात्रा में आने से पहले ग्रीन कार्ड और ट्रिप कार्ड बनाना होगा। इन दोनों के बिना कोई भी वाहन यात्रा में नहीं जा सकेंगे। ग्रीन कार्ड बनाने से पहले तीर्थयात्रियों को पर्यटन विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर पंजीकरण करना होगा। इसके बाद किसी भी एआरटीओ कार्यालय में ग्रीन कार्ड बनाया जा सकता है। इसे बनाने के लिए greencard.uk.gov.in पर लॉग इन करना होगा।

आरटीओ और चारधाम यात्रा के नोडल अधिकारी संदीप सैनी ने बताया कि यात्रा पर आने के लिए तीर्थयात्रियों को पर्यटन विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर पंजीकरण करना होगा। चारधाम यात्रा के सफल व सुरक्षित संचालन के लिए ग्रीन कार्ड जारी किए जाने का कार्य शुरू किया जा चुका है।

यात्रियों के विश्राम, ठहरने के लिए बुक कराए गए होटल या धर्मशाला आदि का नाम व फोन नंबर देना भी अनिवार्य होगा। इसके अलावा चालक को उत्तराखंड में प्रवेश के समय टोल प्लाजा रसीद व टोल प्लाजा से प्राप्त मैसेज भी दिखाना होगा। इसके लिए सभी सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी को निर्देश दिए गए हैं।

Related Articles

Back to top button