*देहरादून:नवजात शिशु को अन्यत्र भेजे जाने के प्रकरण में पुलिस द्वारा की गई जांच*
*आर्थिक स्थिति खराब होने तथा बच्चों की लालन पालन में असमर्थ होने पर नवजात के माता-पिता द्वारा अपने परिचित को नवजात का लालन पालन करने हेतु किया गया था सुपुर्द*
*पुलिस द्वारा नवजात को बरामद कर CWC के समक्ष कराया गया प्रस्तुत*
*पूरे प्रकरण में किसी भी प्रकार के मानव दुर्व्यापार व अपराध का होना नही पाया गया*
देहरादून में एक नवजात शिशु को अन्यत्र बेचे जाने का मामला संज्ञान में आने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा AHTU टीम को प्रकरण की विस्तृत जाँच के निर्देश दिए गए, जिस पर एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट देहरादून की टीम द्वारा प्रक्रब की गंभीरता के दृष्टिगत चाइल्डलाइन एवं सीडब्ल्यूसी के साथ समन्वय स्थापित कर तत्काल कार्यवाही की गई।
उक्त प्रकरण की जांच में तथ्य प्रकाश में आये की देहरादून में रह रहे दंपति द्वारा आर्थिक रूप से काफी कमजोर होने के कारण नवजात शिशु, जिसका जन्म अगस्त 24 में ही हुआ था, को पालने में असमर्थ होने पर अपने परिचित व्यक्ति को उक्त नवजात लालन पालन हेतु सुपुर्द किया गया था। चूंकि उनके द्वारा नवजात को बिना किसी कानूनी कार्यवाही के किसी अन्य के सुपुर्द किया गया था, जो विधि संगत नहीं था, अतः नवजात को चाइल्ड लाइन के साथ बरामद कर सीडब्ल्यूसी में प्रस्तुत करवाया गया है, नवजात शिशु को कानूनी प्रक्रिया तहत ही सीडब्ल्यूसी के माध्यम से विधिवत सुपुर्द किया जाएगा।
उक्त प्रकरण में किसी प्रकार के मानव दुर्व्यापार अथवा अपराध का होना परिलक्षित नही हुआ है।