विशेष

डीआईजी गढ़वाल करन सिंह नगन्याल ने सिडकुल के कार्यों में हुई अनियमितताओं की जाँच हेतु गठित एसआईटी के जाँच अधिकारियों को 1 माह में जाँच निस्तारित करने के दिये निर्देश

भूपेन्द्र कुमार लक्ष्मी

देहरादून: पुलिस उपमहानिरीक्षक, गढ़वाल परिक्षेत्रकरन सिंह नगन्याल द्वारा आज दिनांक 11.11.2021 को पुलिस उपमहानिरीक्षक कार्यालय, गढ़वाल परिक्षेत्र देहरादून में सिडकुल के कार्यों में हुई अनियमितताओं की जाँच हेतु गठित एस0आई0टी0 के जाँच अधिकारियों के साथ विडियो कॉन्फ्रेंसिंग से समीक्षा गोष्ठी कर उक्त प्रकरण से सम्बन्धित जांच कार्यो में प्रगति कार्यों की समीक्षा ली गयी।

समीक्षा बैठक में सिडकुल प्रकरण की लम्बित प्रकरणों की विवेचकवार समीक्षा की गयी।

समीक्षा के दौरान पाया कि अनेकों प्रकरणो में मानकों के विपरीत कार्य किये गये हैं। विवेचकों द्वारा अवगत कराया गया कि अन्य सम्बन्धित विभाग द्वारा वित्तीय व टेक्निकल रिपोर्ट दिये जाने में विलम्ब किया जा रहा है जिस सम्बन्ध में पत्राचार किया जायेगा।

विवेचकों को जांच के सम्बन्ध में अन्य विभागों से समन्वय स्थापित कर 01 माह में जांच निस्तारित करने के निर्देश दिये गये।
उक्त गोष्ठी में दलीप सिंह कुंवर, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ऊधम सिंह नगर, पल्लवी त्यागी क्षेत्राधिकारी नेहरू कालोनी, जनपद देहरादून व अन्य सभी जांच अधिकारी उपस्थित रहे ।

Related Articles

Back to top button