ब्रेकिंग

बिगब्रेकिंग: जेल आपरेशन-3 उत्तराखंड STF ने एक बार फिर जेल से चल रहे अपराधियो के नेटवर्क को किया ध्वस्त

भूपेन्द्र कुमार लक्ष्मी

स्पेशल टास्क फोर्स उत्तराखंड
जेल आपरेशन –3

उत्तराखंड टास्क फोर्स द्वारा एक बार फिर जेल से चल रहे अपराधियो के नेटवर्क को किया ध्वस्त

पौड़ी जेल में निरुद्ध कुख्यात अपराधी नरेंद्र वाल्मीकि द्वारा जेल से आपराधिक घटना को अपने गैंग के सदस्यों और गैंगेस्टर शूटरों के माध्यम से अंजाम देने से पूर्व एसटीएफ द्वारा किया गया गिरफ्तार।तीन असलाह और कारतूस मय बाइक आदि के साथ शूटर क्लेमेनटाउन आशारोड़ी से हुए अरेस्ट।

वीडियों

अभियुक्तों में नीरज पंडित निवासी हरियाणा, सचिन निवासी मुज़्ज़फरनगर,अंकित निवासी सहारनपुर सभी पर गैंगेस्टर एक्ट में पूर्व में हो चुकी कार्यवाही।फरार अभियुक्त पंकज निवासी रुड़की, नीरज पंडित वर्ष 2016 में गंगनहर हरिद्वार में सफाई कर्मी की दिनदहाड़े सनसनीखेज हत्या में रहे शामिल।
पौड़ी जेल में सीओ एसटीएफ के नेतृत्व में टीम द्वारा निरुद्ध अपराधी नरेंद्र वाल्मीकि से की गई पूछताश।। जेल से संचालित नेटवर्क और गैंग के सदस्यों के टारगेट पर हत्या के प्रयास के मुकदमे के गवाह,मंगलोर थाना छेत्र के एक निवासी प्राथमिक जानकारी में आये हैं।
एक अन्य सनसनीखेज प्रकरण में एक लड़की की हत्या की साजिश को भी स्पेशल जेल आपरेशन के माध्यम से विफल किया गया है।

अन्य संलिप्त लोगो की गिरफ्तारी के लिए विभिन्न टीमो को गैर प्रान्त भेजा गया है।

Related Articles

Back to top button