विशेष

रेप के गुनहगार भगौड़े बाबा नित्यानंद ने लॉन्च किया अपना रिजर्व बैंक ऑफ कैलासा

भुपेन्द्र कुमार लक्ष्मी

देश की जांच एजेंसियों को बलात्कार के आरोपी भगोड़े बाबा नित्यानंद की तलाश है. उसने आज अपना केंद्रीय बैंक और उसकी करेंसी लॉन्च कर दी है ।
बलात्कार के आरोपी भगोड़े बाबा नित्यानंद ने अपना केंद्रीय बैंक और उसकी करेंसी लॉन्च कर दी है. उसने इस बैंक का नाम रिजर्व बैंक ऑफ कैलासा रखा है ओर बैंक भगोड़े बाबा के अपने घोषित देश कैलासा में होगा इस भगोड़े बाबा की देश की जांच एजेंसियां तलाश कर रही हैं, इससे पहले एक ऑनलाइन वीडियो में बाबा नित्यानंद ने ऐलान किया था कि वह आधिकारिक तौर पर 22 अगस्त को रिजर्व बैंक ऑफ कैलासा की करेंसी लॉन्च करेगा. नित्यानंद ने ये भी बताया था कि इसे लेकर एक देश के साथ समझौता पत्र पर हस्ताक्षर भी हो चुके हैं ।

Related Articles

Back to top button