uttarkhand

कांग्रेस नेता हरक सिंह रावत की बहू अनुकृति गुसाईं ने थामा भाजपा का दामन,कहा- विकसित उत्तराखंड का सपना हम सबका है

देहरादून। विभिन्न दलों के नेताओं व कार्यकर्ताओं का भाजपा का दामन थामने का सिलसिला जारी है। इसी कड़ी में कुछ दिन पहले कांग्रेस से नाता तोडऩे वाली पूर्व मिस इंडिया ग्रैंड इंटरनेशनल अनुकृति गुसाईं ने रविवार को भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली। वह पूर्व मंत्री एवं कांग्रेस नेता डा. हरक सिंह रावत की पुत्रवधू हैं और पिछले विधानसभा चुनाव में उन्होंने लैंसडौन सीट से चुनाव लड़ा था।

भट्ट ने कहा कि दो-तीन दिन पहले ही अनुकृति गुसाईं, रेनू गंगवार व सुरेश गंगवार के भाजपा में शामिल होने का प्रस्ताव मिला। इस पर प्रदेश की ज्वाइनिंग कमेटी ने विमर्श किया। इसके बाद ज्वाइनिंग के उत्तराखंड प्रभारी केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर की अनुशंसा के बाद सभी लोग भाजपा में शामिल किए गए।

इस अवसर पर भाजपा में शामिल हुई अनुकृति ने कहा कि विकसित उत्तराखंड का सपना हम सबका है।  प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री धामी इस दिशा में कार्य कर रहे हैं। इस सबको देखते हुए वह भाजपा परिवार का हिस्सा बनी हैं।  पत्रकारों से बातचीत में एक प्रश्न पर उन्होंने कहा कि जहां तक बात ईडी की है, वह कोर्ट की प्रक्रिया है। हाईकोर्ट ने पाखरो टाइगर सफारी प्रकरण की सीबीआइ जांच के आदेश दिए हैं। सीबीआइ की जांच के क्रम में ईडी ने अपनी कार्रवाई की है।

‘जब भी ईडी बुलाएगी तो जाएंगे’

उन्होंने कहा कि टाइगर सफारी से उनका या उनके परिवार का तकनीकी रूप से कोई दोष नहीं है। ईडी ने दोषी तो करार नहीं दिया है, केवल पूछताछ के लिए बुलाया। जब भी ईडी बुलाएगी तो जाएंगे। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव से पहले ही वह कांग्रेस से इस्तीफा दे चुकी थीं। जब लगा कि नरेन्द्र मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनाने में योगदान देना है तो भाजपा में आई। भाजपा में शामिल हुए वरिष्ठ कांग्रेस नेता सुरेश गंगवार ने कहा कि उन्होंने अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत अभाविप से की थी। आज उन्होंने घर वापसी की है।