government_banner_ad उत्तराखंड में सख्त भू-कानून के लिए संशोधन विधेयक को मिली मंजूरी,कैबिनेट बैठक में लगाई मुहर – The Chaukidar
uttarkhand

उत्तराखंड में सख्त भू-कानून के लिए संशोधन विधेयक को मिली मंजूरी,कैबिनेट बैठक में लगाई मुहर

उत्तराखंड में सख्त भू-कानून के लिए संशोधन विधेयक को मंजूरी मिल गई है। बुधवार को विधानसभा में हुई कैबिनेट बैठक में इस प्रस्ताव पर मुहर लगाई गई। उत्‍तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बजट सत्र में नया भू-कानून लाने की घोषणा की थी। इस विधेयक के तहत राज्u200dय में भू-कानून को और कड़ा किया जाएगा।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बजट सत्र में नया भू-कानून लाने की घोषणा की थी। प्रदेश में भू-कानून को कड़ा बनाने की मांग को लेकर आंदोलन चल रहा है। मुख्य विपक्षी दल भी इस मुद्दे पर सरकार को घेरने का प्रयास कर रहा है। ऐसे में सरकार भू-कानून विधानसभा के पटल पर रख कर उत्‍तराखंडवासियों की दिल की इच्‍छा पूरी की है।
बुधवार को विधानसभा सत्र शुरु होने से पहले हुई मंत्रिमंडल की बैठक में संशोधित विधेयक के ड्राफ्ट को स्वीकृति मिल गई है। बैठक में प्रदेश में पेपरलेस रजिस्ट्री, मुख्यमंत्री एकल महिला स्वरोजगार योजना समेत शिक्षा, वित्त, राजस्व, पर्यटन, शहरी विकास, पंचायतीराज से संबंधित बिंदुओं पर भी चर्चा की गई।
विधानसभा में 20 फरवरी को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की उपस्थिति में वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल वर्ष 2025-26 के लिए राज्य का बजट प्रस्तुत करेंगे।
दरअसल, 20 फरवरी को दिल्ली में भाजपा सरकार का शपथ ग्रहण होना है। पहले इसके लिए शाम साढ़े चार बजे का समय निर्धारित था। ऐसे में माना जा रहा था कि इस दिन विधानसभा में बजट पेश होने के बाद मुख्यमंत्री धामी दिल्ली रवाना हो जाएंगे। इस बीच दिल्ली में शपथ ग्रहण का समय सुबह 11 बजे निर्धारित हो गया।
इसके चलते राजनीतिक गलियारों में यह चर्चा शुरू हो गई थी कि मुख्यमंत्री धामी दिल्ली जाएंगे और उनकी अनुपस्थिति में यहां बजट पेश होगा। अब इसे लेकर तस्वीर साफ हो गई है। सूचना महानिदेशक बंशीधर तिवारी के अनुसार मुख्यमंत्री धामी की उपस्थिति में बजट पेश होगा।
देहरादून: विधानसभा परिसर में नवनिर्मित बहुद्देश्यीय भवन का मंगलवार को बजट सत्र के पहले दिन मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण ने लोकार्पण किया। इस भवन में अंतरराष्ट्रीय संसदीय अध्ययन शोध एवं प्रशिक्षण संस्थान भी स्थापित किया गया है।
इस संस्थान के माध्यम से सार्वजनिक नीतियों पर शोध एवं अध्ययन होगा। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल, सतपाल महाराज, डा धन सिंह रावत, रेखा आर्या समेत अन्य मंत्री व विधायक उपस्थित रहे।
विधानसभा का बजट सत्र प्रारंभ होने से पहले मंगलवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विधानसभा में विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण से मुलाकात की। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल, विधायक खजानदास व पार्वती दास भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *