बताया जा रहा है कि अखिलेश अपने दिवंगत चाचा राजपाल सिंह यादव के अस्थि विसर्जन के लिए हरिद्वार पहुंचे थे। बता दें कि इससे पहले भी अखिलेश यादव अपने पिता और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद परिवार के साथ गंगा स्नान करने उत्तराखंड आए थे।
मकर संक्रांति पर लाखों श्रद्धालुओं ने लगाई पुण्य की डुबकी
मकर संक्रांति पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने हरकी पैड़ी ब्रह्मकुंड, मालवीय द्वीप समेत आसपास गंगा घाटों पर पुण्य की डुबकी लगायी। भोर से शुरू हुआ स्नान क्रम देर शाम तक जारी रहा।
ट्रेन और बसों में भीड़, पार्किंग भी फुल
पश्चिमी उप्र, दिल्ली-एनसीआर के अलावा हरियाणा, पंजाब आदि राज्यों से बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचे के चलते पार्किंग में वाहन खड़े करने की जगह नहीं बची। रेलवे स्टेशन और रोडवेज पर भी आम दिनों की अपेक्षा खासी चहल पहल रही।
रोडवेज प्रबंधन के अनुसार, दिल्ली रूट पर यात्रियों का खासा दबाव रहा। इसके अलावा रुड़की, सहारनपुर, देहरादून आदि रूट की बसों में भी भीड़भाड़ रही। हाईवे पर यातायात व्यवस्था सुचारू रखने को पुलिसकर्मी ठंड में पसीना बहाते रहे।
आठ जोन और 21 सेक्टरों में बंटा था मेला क्षेत्र
संक्रांति स्नान पर्व के दौरान सुरक्षा और यातायात व्यवस्था दुरुस्त रखने के लिए मेला क्षेत्र को आठ जोन और 21 सेक्टरों में बांटा गया था। जगह-जगह पुलिस कर्मी तैनात दिखे। शहर में भारी वाहनों की एंट्री बंद रही। शिवमूर्ति चौक से हरकी पैड़ी तक जीरो जोन रहा। नोडल अधिकारी एसपी सिटी पंकज गैराला सीसीटीवी कैमरों से निगरानी करते रहे।